एजेंसियां, मुंबई300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी राजू हिरानी की फिल्म ‘पीके’ के लिए आमिर पहली पसंद नहीं थे. राजू इस रोल के लिए रणबीर को लेने वाले थे. यह खुलासा किया है एक अखबार ने. इस अखबार ने दावा किया है कि ‘पीके’ का रोल आमिर ने रणबीर कपूर से हथिया लिया और बदले में दे दिया चंद सेकेंड का आखिरी शॉट.राजू को दिखा ‘बर्फी’ में ‘पीके’खबर थोड़ी अटपटी है, लेकिन अखबार की मानें तो यह सौ फीसदी सच है. दरअसल हुआ यह था कि रणबीर कपूर की ‘बर्फी’ देखकर राजकुमार हिरानी काफी प्रभावित हुए थे. जिस तरह से बर्फी चलता था, जिस तरह से बर्फी इशारों में बात करता था, जिस तरह से बर्फी शरारतें करता था, यह सब देख राजकुमार हिरानी को ‘बर्फी’ में ‘पीके’ दिखने लगा था. फिर राजकुमार हिरानी ने यह फैसला किया कि वो रणबीर कपूर को ही ‘पीके’ में साइन करेंगे.तब आमिर ने खेला खेलअखबार के मुताबिक बात लगभग फाइनल भी हो गयी थी और तभी आमिर को इस बात की खबर लगी. एक शानदार रोल एक जानदार फिल्म वह किसी भी कीमत पर रणबीर कपूर के पास नहीं जाने देना चाहते थे. आमिर ने पहले अपने दोस्त विधु विनोद चोपड़ा से संपर्क साधा. पता किया की ‘पीके’ में कहीं रणबीर को साइन तो नहीं कर लिया गया है. और फिर जब आमिर को यह बात पता चली कि अभी पेपर साइन नहीं हुए हैं तो उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा के जरिये राजकुमार हिरानी पर दवाब बनाया. और इस तरह आमिर खान लीड रोल में आये और रणबीर गेस्ट अपीयरेंस में.
BREAKING NEWS
आमिर ने रणबीर से छीनी ‘पीके’!
एजेंसियां, मुंबई300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी राजू हिरानी की फिल्म ‘पीके’ के लिए आमिर पहली पसंद नहीं थे. राजू इस रोल के लिए रणबीर को लेने वाले थे. यह खुलासा किया है एक अखबार ने. इस अखबार ने दावा किया है कि ‘पीके’ का रोल आमिर ने रणबीर कपूर से हथिया लिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement