17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों की भी होगी बेहतर नेत्र चिकित्सा

रांची: रिम्स में क्षेत्रीय नेत्र संस्थान के भवन का निर्माण शुरू हो गया है. रिम्स में बन रहे स्टेडियम के बगल में भवन बनाया जा रहा है. भवन निर्माण करनेवाली एजेंसी ने रिम्स प्रबंधन को तीन साल के अंदर भवन तैयार कर हैंडओवर करने का आश्वासन दिया है. 39 करोड़ के बजट से पांच तल्ला […]

रांची: रिम्स में क्षेत्रीय नेत्र संस्थान के भवन का निर्माण शुरू हो गया है. रिम्स में बन रहे स्टेडियम के बगल में भवन बनाया जा रहा है. भवन निर्माण करनेवाली एजेंसी ने रिम्स प्रबंधन को तीन साल के अंदर भवन तैयार कर हैंडओवर करने का आश्वासन दिया है.

39 करोड़ के बजट से पांच तल्ला भवन का निर्माण किया जायेगा, जिसमें आंख से संबंधित सभी प्रकार की बीमारी का इलाज किया जायेगा. यह संस्थान अपने आप में एक अस्पताल होगा, जिसमें पैथोलॉजी जांच, आंखों का सिटी स्कैन एवं अन्य जांच की सुविधा मिलेगी. यहां आंख की हर बीमारी के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे. नेत्र विभाग के चिकित्सकों की मानें, तो यह दक्षिण पूर्वी भारत का बेहतर संस्थान होगा.

भवन बनने से पहले ही आ गयीं हैं मशीनें : रिम्स के नेत्र विभाग को काफी पहले ही क्षेत्रीय नेत्र संस्थान का दर्जा दे दिया गया था. संस्थान का दर्जा मिल जाने से भारत सरकार 30 लाख रुपये की मदद करती है. आर्थिक सहयोग संस्थान को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है. भवन निर्माण से पहले ही पैसे का उपयोग कर अत्याधुनिक मशीनें मंगा ली गयी हैं. चिकित्सकों को कहना है कि मशीन का उपयोग विभाग में शुरू कर दिया गया है. इससे मरीजों को लाभ भी मिलना शुरू हो गया है. लेजर से आंख की जांच एवं इलाज नि:शुल्क किया जाता है.
आइ बैंक का होगा एक विंग
क्षेत्रीय संस्थान का भवन तैयार हो जाने के बाद आई बैंक का एक अलग से विंग होगा. इसमें कॉर्नियां को संग्रहित किया जायेगा. कॉर्नियां को बदलने के लिए लोगों को परेशानी नहीं होगी. वर्तमान में रिम्स में आइ बैंक तो है, लेकिन उचित रखरखाव नहीं होने एवं कॉर्नियां नहीं होने के कारण मरीजों की इसकी सेवा नहीं मिल पाती है.
यह स्पेशलाइज्ड अस्पताल होगा
यह अपने-आप में आंख का अलग अस्पताल होगा. इसमें आंख की सभी बीमारी का इलाज होगा. आंख की हर बीमारी के एक्सपर्ट चिकित्सक यहां उपलब्ध होंगे. वर्तमान में हम लेजर की सुविधा भी शीघ्र शुरू करने जा रहे हैं.
डॉ एसएन चौधरी, विभागाध्यक्ष नेत्र विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें