25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीति द्वेष से हुई हत्या

सोनाहातू: राहे प्रखंड में हाल के दिनों में हुई हत्या के मामले की जानकारी लेने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को राहे पहुंचे. राहे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हत्या राजनीति से जुड़ा है और जांच का विषय है. चुनाव खत्म होते ही घटना को अंजाम दिया गया है. ऐसे में […]

सोनाहातू: राहे प्रखंड में हाल के दिनों में हुई हत्या के मामले की जानकारी लेने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को राहे पहुंचे. राहे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हत्या राजनीति से जुड़ा है और जांच का विषय है. चुनाव खत्म होते ही घटना को अंजाम दिया गया है. ऐसे में प्रतीत होता है कि राजनीतिक द्वेष से हत्या की गयी है.

मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि इस संबंध में आला अधिकारियों से मिल कर उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे. इसी क्रम में हेमंत सोरेन ने दोकाद गांव में अभिमन्यु महतो, जाराडीह में बासुदेव महतो, कोंताटोली में अजीत उरांव व नंदकिशोर उरांव के परिजनों से मुलाकात की और पार्टी की ओर से आर्थिक मदद की.

मौके पर मांडू के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, दीपक विरूवा, अमित कुमार और कुणाल सहित देवेंद्र शर्मा, अमजद अली, राजेश सिंह, दिनेश प्रमाणिक, बादल महतो, विनोद महतो, ललित मुंडा व दिनेश मुंडा सहित अन्य मौजूद थे. ज्ञात हो कि राहे प्रखंड के जाराडीह गांव में रविवार की रात झामुमो समर्थक वासुदेव महतो (45) नामक एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें