18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव अस्थियों की तस्करी का मामला आया सामने, तीन शव कब्र से गायब

साहिबगंज: बरहरवा थाना क्षेत्र के ङिाकटिया पंचायत अंतर्गत पहाड़िया पोखर श्मशान घाट से तीन शव कब्र से गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ग्रामीणों की माने तो बरहरवा व आसपास के क्षेत्रों में आठ साल के बाद पुन: मृत मानव अंग तस्कर गिरोह सक्रिय हो उठा है. ङिाकटिया गांव के वार्ड सदस्य शिव […]

साहिबगंज: बरहरवा थाना क्षेत्र के ङिाकटिया पंचायत अंतर्गत पहाड़िया पोखर श्मशान घाट से तीन शव कब्र से गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ग्रामीणों की माने तो बरहरवा व आसपास के क्षेत्रों में आठ साल के बाद पुन: मृत मानव अंग तस्कर गिरोह सक्रिय हो उठा है.

ङिाकटिया गांव के वार्ड सदस्य शिव कुमार महतो, ग्रामीण बबलू प्रामाणिक, अमरजीत, रेजाउल और अन्य ने बताया कि 14-15 दिन पूर्व ङिाकटिया गांव निवासी अनिल महतो, योगी टोला निवासी मालती देवी तथा एक व्यक्ति का शव पहाड़िया पोखर श्मशान घाट में दफनाया गया था. शव दफनाये जाने के सप्ताह भर के भीतर तीनों के शव को कब्र से खोद कर निकाल लिया गया. इससे लोग भयभीत हैं.

ग्रामीणों की माने तो लगभग आठ साल पूर्व भी इसी श्मशान घाट से ङिाकटिया गांव निवासी विद्यासागर महतो का भी शव गायब कर दिया गया था. जानकारों की माने तो मानव तस्कर गिरोह द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें