ङिाकटिया गांव के वार्ड सदस्य शिव कुमार महतो, ग्रामीण बबलू प्रामाणिक, अमरजीत, रेजाउल और अन्य ने बताया कि 14-15 दिन पूर्व ङिाकटिया गांव निवासी अनिल महतो, योगी टोला निवासी मालती देवी तथा एक व्यक्ति का शव पहाड़िया पोखर श्मशान घाट में दफनाया गया था. शव दफनाये जाने के सप्ताह भर के भीतर तीनों के शव को कब्र से खोद कर निकाल लिया गया. इससे लोग भयभीत हैं.
ग्रामीणों की माने तो लगभग आठ साल पूर्व भी इसी श्मशान घाट से ङिाकटिया गांव निवासी विद्यासागर महतो का भी शव गायब कर दिया गया था. जानकारों की माने तो मानव तस्कर गिरोह द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता है .