झारखंड विधानसभा भंग करने की तैयारी चल रही है. ऐसा झारखंड के राज्यपाल द्वारा भेजी गयी नियमित रिपोर्ट के बाद केंद्र ने निर्णय लिया है. यह भी सूचना मिली है कि विस भंग करने की सिफारिश कर दी गयी है. अब अंतिम फैसला केंद्रीय कैबिनेट को लेना है. इधर इस सूचना के बाद राज्य में राजनीतिक गतिविधियां बढ़ गयीं हैं.
विस भंग करने की सिफारिश की सूचना मिलते ही कई पार्टियों ने बैठक कर अपनी रणनीति पर विचार-विमर्श किया. भाजपा ने देर शाम पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलायी और विस भंग करने के मुद्दे पर विचार किया. बैठक में सहमति बनी कि पार्टी को अब चुनाव की तैयारी में जुट जाना चाहिए. झामुमो का कहना है कि पार्टी किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार है.
रांची: गृह मंत्रज्ञलय द्वारा झारखंड विधानसभा भंग करने संबंधी प्रस्ताव तैयार कर लिये जाने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक शुक्रवार की रात पार्टी कार्यालय में हुई. बैठक में राज्य के ताजा राजनीतिक हालात के मुद्दे पर विचार किया गया . सभी वरीय नेताओं ने तय किया कि अब कार्यकर्ताओं को चुनावी कार्य में जुट जाने का आदेश दिया जाये.
आनेवाले चुनाव में भाजपा अपने बल पर सरकार बनाने का प्रयास करेगी. जल्द ही चुनावी रणनीति तय करने पर भी सहमति बनी. बैठक में संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, सांसद पीएन सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, विधायक रघुवर दास, महामंत्री अनंत कुमार ओझा, सुनील कुमार सिंह, दीपक प्रकाश, गामा सिंह आदि मौजूद थे.