स्वचालित कार की विशेषताएंचार लोगों के बैठने की क्षमता सेल प्लग-इन हाइब्रिडएक बार चार्ज होने पर 1,110 किमी तक चलेगीगुगल ने पहले ही पेश कर चुकी हैब्ल्यू लेड रोशनी पैदल चलनेवालों को सूचित करेगी लास वेगास. जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज भी स्वचालित कार पेश करने की होड़ में शामिल हो गयी है और उसने इस तरह की अपनी अवधारणा कार ‘एफ015 लग्जरी इन मोशन’ पेश की है. कंपनी ने कहा कि चार सीटोंवाली यह फ्यूल सेल प्लग-इन हाइब्रिड कार एक बार चार्ज होने पर शून्य कार्बन उत्सर्जन के साथ 1,110 किलोमीटर तक चलायी जा सकती है. डेमलर के निदेशक राल्फ लैंबटी ने कहा, ‘यह अवधारणात्मक कार है. हम भविष्य में स्वचालित कार विकसित के लिए इस प्रौद्योगिकी का उपयोग करेंगे.’ इंटरनेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी, गूगल स्वचालित कार पहले ही पेश कर चुकी है और मर्सिडीज इस मानक को बहुत उपर ले जाने के बारे में सोच रही है. इसके अलावा कार से ब्ल्यू लेड रोशनी निकलेगी और श्रव्य संकेतक होगा, ताकि पैदल चलनेवालों को सूचित किया जा सके कि वाहन के सामने से सड़क पार करना सुरक्षित है या नहीं.
मर्सिडीज ने ‘एफ015 लग्जरी इन मोशन’ पेश की
स्वचालित कार की विशेषताएंचार लोगों के बैठने की क्षमता सेल प्लग-इन हाइब्रिडएक बार चार्ज होने पर 1,110 किमी तक चलेगीगुगल ने पहले ही पेश कर चुकी हैब्ल्यू लेड रोशनी पैदल चलनेवालों को सूचित करेगी लास वेगास. जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज भी स्वचालित कार पेश करने की होड़ में शामिल हो गयी है और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement