मुख्यमंत्री रघुवर दास के आदेश के बाद मंगलवार को मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसका फैसला लिया गया. बैठक में तय किया गया कि रांची की किसी एक सड़क का नाम शहीद संकल्प के नाम पर रखा जायेगा.
बैठक में लिये गये इन निर्णयों से संबंधित फाइल तैयार कर कैबिनेट की बैठक में पेश की जायेगी. इसका उद्देश्य आवश्यकतानुसार नियमों को शिथिल करना है. कैबिनेट की सहमति के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. बैठक में गृह सचिव एनएन पांडेय और मानव संसाधन विभाग के सचिव आराधना पटनायक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.