रिपोर्ट में प्रिया की मौत का कारण बीमारी बताया गया है. वहीं दुष्कर्म की पुष्टि नहीं की गयी है. प्रिया का पोस्टमार्टम 17 दिसंबर को रिम्स के तीन सदस्यीय टीम ने की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मृतका के शरीर पर किसी तरह से चोट या खरोंच का निशान नहीं है.
Advertisement
रामगढ़ घटना: पोस्टमार्टम में नहीं हुई दुष्कर्म की पुष्टि
रांची: रामगढ़ के रजरप्पा थाना क्षेत्र के बसुंधरा वाटिका होटल में गत 15 दिसंबर को हुई कथित दुष्कर्म और प्रिया मुमरू की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिल गयी है. रिपोर्ट में प्रिया की मौत का कारण बीमारी बताया गया है. वहीं दुष्कर्म की पुष्टि नहीं की गयी है. प्रिया का पोस्टमार्टम […]
रांची: रामगढ़ के रजरप्पा थाना क्षेत्र के बसुंधरा वाटिका होटल में गत 15 दिसंबर को हुई कथित दुष्कर्म और प्रिया मुमरू की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिल गयी है.
आंतरिक रूप से भी चोट पहुंचाने का निशान नहीं है. मृत्यु का कारण बीमारी (जांडिस) है.चिकित्सकों ने दुष्कर्म की शिकार दूसरी युवती का भी मेडिकल चेकअप किया है, जिसकी रिपोर्ट पुलिस को मिल गयी है. रिपोर्ट में चिकित्सकों ने दुष्कर्म के बारे में कोई राय नहीं दी है. मृतक प्रिया और एक अन्य युवती वसुंधरा होटल में काम करती थी. 15 दिसंबर की रात प्रिया की हालत बिगड़ने के बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया था. वहां से उसे रिम्स रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement