पत्र में एक मोबाइल नंबर भी दिया गया है. जिस पर संपर्क कर लेवी की रकम पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. घटना के बाद से ही व्यवसायी दहशत में है. इस मामले को लेकर व्यवसायी ने मंगलवार को थाने में लिखित शिकायत की है. इधर, पुलिस ने मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने इस मामले में जेल में बंद अपराधी शहनवाज पर भी शक जाहिर किया है.
पुलिस के अनुसार व्यवसायी से पूर्व में मो शहनवाज 30 हजार रुपये की रंगदारी मांग चुका है. पुलिस व्यवसायी द्वारा दिये गये नंबर की जांच से लिए तकनीकी शाखा से मदद ले रही है. इस घटना के पीछे किसी मोबाइल नंबर धारक व्यक्ति को फंसाने की साजिश तो नहीं, इस बिंदु पर भी पड़ताल की जा रही है.