Advertisement
विधायक कोष: हेमंत सहित चार विधायकों को नहीं मिल सकेगी राशि
रांची: मौजूदा विधायकों में से हेमंत सोरेन सहित चार विधायकों को इस वित्तीय वर्ष में विधायक कोष की राशि नहीं मिलेगी. लिट्टीपाड़ा के विधायक डॉ अनिल मुमरू, चक्रधरपुर के विधायक शशि भूषण प्रसाद व विश्रमपुर के विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी को राशि नहीं मिलेगी. क्योंकि इन विधायकों के मामले में राशि आवंटन के लिए तय अर्हता […]
रांची: मौजूदा विधायकों में से हेमंत सोरेन सहित चार विधायकों को इस वित्तीय वर्ष में विधायक कोष की राशि नहीं मिलेगी. लिट्टीपाड़ा के विधायक डॉ अनिल मुमरू, चक्रधरपुर के विधायक शशि भूषण प्रसाद व विश्रमपुर के विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी को राशि नहीं मिलेगी. क्योंकि इन विधायकों के मामले में राशि आवंटन के लिए तय अर्हता पूरी नहीं हो रही है. अगर वित्तीय वर्ष समाप्त होने में तीन माह का समय बचता, तो इन्हें राशि मिल जाती. सभी विधायकों ने छह जनवरी को शपथ ली. इस तरह 31 मार्च तक दो माह 26 दिन ही होते हैं.
जानकारी के मुताबिक राशि आवंटन को लेकर सरकार ने जो मापदंड तय किया था, उसके मुताबिक तीन माह का समय अगर बचे, तो 50 फीसदी राशि इस वित्तीय वर्ष में रिलीज हो जायेगी. नहीं तो अगले वित्तीय वर्ष में राशि दी जायेगी. समय के इसी आंकड़े में इन विधायकों की राशि फंस गयी है.
हेमलाल, लक्ष्मण गिलुआ व ददई ने लड़ा था संसदीय चुनाव, साइमन ने छोड़ दिया था पद पूर्व में सारे विधायकों को राशि रिलीज करने का आदेश हो गया था, पर बरहेट, चक्रधरपुर व विश्रमपुर के विधायक क्रमश : हेमलाल मुमरू, लक्ष्मण गिलुआ व चंद्रशेखर दुबे (ददई दुबे) लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बन गये. इन लोगों ने विधानसभा की सदस्यता छोड़ दी. इसी तरह लिट्टीपाड़ा के विधायक साइमन मरांडी ने भी सदस्यता छोड़ दी थी. ऐसे में इन चारों सीटों के लिए विधायक राशि रिलीज नहीं हो सकी. अब बरहेट से हेमंत सोरेन, लिट्टीपाड़ा से डॉ अनिल मुमरू, चक्रधरपुर से शशि भूषण समद व विश्रमपुर से रामचंद्र चंद्रवंशी विधायक बने हैं. इस तरह इन विधायकों को राशि के लिए अगले वित्तीय वर्ष का इंतजार करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement