23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री वैष्णवी महोत्सव 30 से शुरू

रांची. श्री वैष्णवी शिव राम सेवा संस्थान के तत्वावधान में श्री वैष्णवी महोत्सव का आयोजन 30 जनवरी से एक फरवरी 2015 तक होगा. इसके सफल आयोजन के लिए मंगलवार को देवी दर्शन महायज्ञ महोत्सव समिति की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि इसका शुभारंभ भव्य कलश जल यात्रा के साथ होगा. तीन दिनों […]

रांची. श्री वैष्णवी शिव राम सेवा संस्थान के तत्वावधान में श्री वैष्णवी महोत्सव का आयोजन 30 जनवरी से एक फरवरी 2015 तक होगा. इसके सफल आयोजन के लिए मंगलवार को देवी दर्शन महायज्ञ महोत्सव समिति की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि इसका शुभारंभ भव्य कलश जल यात्रा के साथ होगा. तीन दिनों तक चलनेवाले इस आयोजन में अखंड रामधुन (अष्टयाम), श्री हनुमत आराधना, देवी आराधना, माता का महाभिषेक, महाशृंगार, कन्या पूजन, छप्पन भोग, सामूहिक हवन का आयोजन होगा. एक फरवरी 2015 को भव्य भंडारा, जागरण व नृत्य नाटिका के साथ आयोजन की समाप्ति होगी. इस आयोजन में मिथिला के आचार्य पंडित जानकी रामाचार्य, विनय कुमार, मुरलीधर जी व्यास, मानस प्रचार मंडल द्वारा अखंड रामधुन आदि प्रस्तुत किये जायेंगे. अवधेश शास्त्री, रवि शास्त्री के सहयोग से सभी कर्मकांड होंगे. बैठक में संस्थान के सचिव रंजीत कुमार सहित मनोज मिश्र, मुनमुन, मनीष तिवारी, महावीर, विवेक रंजन, राजीव रंजन, नीरज तिवारी, धन्नु, एनके सिन्हा, संजय वर्मा, दिलीप पांडेय, प्रवीण आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें