एसडीओ के आश्वासन पर बिजली आपूर्ति शुरू कांके. लो वोल्टेज की समस्या से परेशान मालशृंग पंचायत के करकट्टा गांव के लोगों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा. वे कांके विद्युत सब स्टेशन पहुंचे और दिन के करीब 11:30 बजे से सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति बंद करा दी. ग्रामीणों के आंदोलन के कारण कांके व पिठोरिया फीडर में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी. सूचना मिलने पर एसडीओ गौरव कुमार व कनीय अभियंता अमित कुमार ने ग्रामीणों से बातचीत की. उन्होंने एक सप्ताह के भीतर गांव का दौरा कर कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया. इस आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और आंदोलन करीब 12:30 बजे वापस ले लिया गया. इसके बाद बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गयी. ग्रामीणों ने 20 जनवरी तक समस्या का समाधान नहीं होने पर पुन: आंदोलन की चेतावनी दी है. ग्रामीणों का नेतृत्व सोनिया गांधी ब्रिगेड कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह कर रहे थे. वार्ता करनेवालों में विनोद साहू, लालचंद सोनी, मुकेश ठाकुर, चंद्रचूड़ामणि सिंह, अवधेशलाल शाहदेव, परमेश्वर नाथ शाहदेव, प्रकाश ठाकुर, अशोक साहू सहित अन्य शामिल थे.
एक घंटा बंद रखा कांके विद्युत सब स्टेशन
एसडीओ के आश्वासन पर बिजली आपूर्ति शुरू कांके. लो वोल्टेज की समस्या से परेशान मालशृंग पंचायत के करकट्टा गांव के लोगों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा. वे कांके विद्युत सब स्टेशन पहुंचे और दिन के करीब 11:30 बजे से सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति बंद करा दी. ग्रामीणों के आंदोलन के कारण कांके व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement