फोटो – अपनी बेटी के साथ सावित्री देवी और सावित्री देवी से मुलाकात करते जिपस, मुखिया एवं अन्य।दो लाख रुपये की मांग कर रहा था पतिपति, सास, ससुर के खिलाफ मामला दर्जबुढ़मू. पत्नी को प्रताडि़त करने के आरोपी कुड़ू के सलगी गांव निवासी नरेंद्र साहू को बुढ़मू पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में ले लिया है. उसके खिलाफ उसकी पत्नी सावित्री देवी ने सितंबर 2014 में कोर्ट में मामला दर्ज कराया था.क्या है मामला : बुढ़मू थाना क्षेत्र के चकमे गांव निवासी भोला साहू की पुत्री सावित्री देवी की शादी वर्ष 2012 में कुड़ू थाना क्षेत्र के सलगी गांव निवासी नरेंद्र साहू से हुई थी. शादी के बाद कुछ दिन तक सब ठीक ठाक रहा, लेकिन नरेंद्र का किसी से अवैध संबंध की जानकारी मिलते ही खटपट शुरू हो गयी. सावित्री के अनुसार, मायके से पैसे लाने के लिए उसे प्रताडि़त किया जाने लगा. इसी क्रम में नवंबर 2013 में उसने एक बच्ची को जन्म दिया. कुछ दिन बाद नरेंद्र उसे व बच्ची को अपने ससुराल चकमे में छोड़ आया, लेकिन बाद में पुन: अपने घर ले आया. घर लाने के बाद भी उसके व्यवहार में बदलाव नहीं आया. दो लाख रुपये मायके से लाने के लिए उसके साथ मारपीट की जाने लगी. इस काम में उसकी सास के अलावा ससुर, ननद, देवर,चाचा ससुर व चचेरी सास ने भी नरेंद्र साहू का साथ दिया. सावित्री के अनुसार, लड़की जन्म देने के कारण ससुराल वाले उससे नाराज थे. इधर, श्रावण पूर्णिमा के दिन नरेंद्र के फुफेरे भाई के साथ उसे (सावित्री) चकमे गांव भिजवा दिया गया, जहां उसने मायकेवालों को पूरी बात बतायी. इसके बाद सावित्री ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. पुलिस ने छह जनवरी को नरेंद्र साहू को हिरासत में ले लिया.
पत्नी को प्रताडि़त करने का आरोपी हिरासत में
फोटो – अपनी बेटी के साथ सावित्री देवी और सावित्री देवी से मुलाकात करते जिपस, मुखिया एवं अन्य।दो लाख रुपये की मांग कर रहा था पतिपति, सास, ससुर के खिलाफ मामला दर्जबुढ़मू. पत्नी को प्रताडि़त करने के आरोपी कुड़ू के सलगी गांव निवासी नरेंद्र साहू को बुढ़मू पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में ले लिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement