29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैरमजरुआ जमीन बेच लाखों की धोखाधड़ी

रांची : तेजस्विनी रियल स्टेट डेवलपर्स के बिल्डर और उसके सहयोगियों की ओर से रांची के विभिन्न क्षेत्रों में जमीन दिलाने के नाम पर गैरमजरुआ जमीन की रजिस्ट्री कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. रविवार को ठगी के शिकार 11 लोगों ने इस मामले में डोरंडा थाने में लिखित शिकायत दर्ज […]

रांची : तेजस्विनी रियल स्टेट डेवलपर्स के बिल्डर और उसके सहयोगियों की ओर से रांची के विभिन्न क्षेत्रों में जमीन दिलाने के नाम पर गैरमजरुआ जमीन की रजिस्ट्री कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. रविवार को ठगी के शिकार 11 लोगों ने इस मामले में डोरंडा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
ठगी के शिकार लोगों ने तेजस्विनी रियल स्टेट डेवलपर्स के एमडी हरि लाल पटेल और विश्वजीत आनंद पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है. ठगी की शिकायत करने पहुंचे धुर्वा के सेक्टर-दो निवासी राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि उन्हें बिल्डर ने नेवरी विकास में एक जमीन दिखायी थी. जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए उन्होंने बिल्डर को 5.40 लाख रुपये भी दिये थे.
रजिस्ट्री के दौरान बिल्डर ने जमीन को जेरनल बताया था. जब कर्मचारी को म्यूटेशन करवाने के लिए आवेदन दिया, तब राजेश्वर प्रसाद को जानकारी मिली कि जमीन गैरमजरुआ है. राजेश्वर प्रसाद ने तब हरि लाल से म्यूटेशन करवाने के लिए संपर्क किया, तब हरि लाल ने म्यूटेशन करवाने का आश्वासन दिया था. इसके बावजूद न को जमीन का उसने म्यूटेशन करवाया और न ही राशि वापस की.
ठगी के शिकार सेना से रिटायर्ड जवान दिनेश प्रसाद ने बताया कि उन्होंने नौकरी से रिटायर्ड होने के बाद रांची में रहने का निर्णय लिया था. इसके लिए उन्होंने बिल्डर को राजा उलातू में जमीन दिलाने के लिए 1.31 लाख रुपये दिये थे, लेकिन जमीन नहीं दी गयी. दिनेश प्रसाद ने बताया कि विश्वजीत आनंद ने जमीन दिलाने के नाम पर कई लोगों से ठगी की है.
ठगी का रकम करोड़ों में हो सकता है. ठगी के शिकार लोगों का कहना है कि जिन लोगों ने अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है, वे लोग भी पुलिस के संपर्क में हैं. सभी ने बिल्डर के खिलाफ डोरंडा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें