18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू की हार के लिए प्रभारी जिम्मेवार : जय सिंह यादव

वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड विधानसभा में मिली करारी हार के बाद जदयू की अंदरूनी कलह बाहर आ गयी है. रविवार को रातू रोड स्थित कार्यालय में जदयू नेताओं की बैठक हुई. इसमें जदयू के रांची जिला प्रभारी जय सिंह यादव ने झारखंड विधानसभा में पार्टी की हार के लिए प्रदेश प्रभारी श्रवण कुमार को जिम्मेवार ठहराया. […]

वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड विधानसभा में मिली करारी हार के बाद जदयू की अंदरूनी कलह बाहर आ गयी है. रविवार को रातू रोड स्थित कार्यालय में जदयू नेताओं की बैठक हुई. इसमें जदयू के रांची जिला प्रभारी जय सिंह यादव ने झारखंड विधानसभा में पार्टी की हार के लिए प्रदेश प्रभारी श्रवण कुमार को जिम्मेवार ठहराया. उन्होंने कहा कि गंठबंधन धर्म का पालन नहीं होने की वजह से छतरपुर से सुधा चौधरी और हुसैनाबाद से राजद प्रत्याशी संजय यादव पराजित हुए. श्री यादव ने आरोप लगाया कि प्रभारी श्रवण कुमार जब भी रांची आते हैं एनके सिंह, भगवान सिंह, कृष्णानंद मिश्र से बात करके पटना लौट जाते हैं. उनकी मुलाकात पार्टी के जनाधारवाले कार्यकर्ताओं नहीं होती है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो का ज्यादा समय धनबाद में गुजरता है. वह पार्टी को अपना पूरा समय नहीं देते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के फंड का दुरुपयोग हुआ है. इसकी जांच होनी चाहिए. श्री यादव ने कहा कि वह जल्द ही दिल्ली जाकर पार्टी के शीर्ष नेताओं से मिल कर संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें