रांची: पूर्व मंत्री व विधायक नलिन सोरेन शुक्रवार को निगरानी के विशेष न्यायाधीश एआरके सिन्हा की अदालत में पेश हुए. अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. उनकी अगली पेशी 23 जुलाई को है. नलिन की ओर से याचिका दाखिल कर बताया गया कि उन्हें शुगर, हाइपर टेंशन जैसी बीमारियां हैं. बायें पैर में रॉड भी लगा है. कोर्ट ने इस पर जेल मैन्युअल के अनुसार चिकित्सा मुहैया कराने का निर्देश दिया. बाद में नलिन ने मीडिया से कहा कि वह फरार नहीं थे. न्यायालय के निर्देश पर उन्होनें विधानसभा में मतदान में हिस्सा लिया. उल्लेखनीय है कि नलिन सोरेन 46 करोड़ के बीज व कृषि उपकरण घोटाले के आरोपी हैं.
जगन्नाथपुर थाना में रखा था
विधायक नलिन सोरेन ने गुरुवार को केस के अनुसंधानक निगरानी डीएसपी शैलेंद्र वर्णवाल के समक्ष सरेंडर किया था. सरेंडर करने का स्थान जगन्नाथपुर थाना दिखलाया गया था, जहां से डीएसपी उन्हें लेकर विधानसभा सत्र में शामिल कराने ले गये थे. सत्र की समाप्ति के बाद उन्हें जगन्नाथपुर थाना ले जाया गया था. उनके साथ निगरानी डीएसपी शैलेंद्र वर्णवाल सहित कुछ अन्य लोग शामिल थे. जगन्नाथपुर थाना में ही नलिन सोरेन को ठहराया गया था. वहां उनसे पूछताछ हुई.
अपर डिवीजन सेल में नलिन
नलिन को होटवार जेल में अपर डिवीजन सेल (वीआइपी सेल) में रखा गया है. जेल में आने के बाद जेल के चिकित्सकों ने उनकी जांच की और उन्हें आवश्यक दवाएं दी. इस सेल में सांसद मधु कोड़ा, विधायक सावना लकड़ा व पूर्व स्वास्थ्य सचिव प्रदीप कुमार हैं.