27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बायोमेट्रिक सिस्टम के आधार पर ही मिलेगा वेतन

रांची: रांची विवि अंतर्गत सभी कॉलेजों, पीजी विभागों व मुख्यालय में कार्यरत शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन अब बायोमेट्रिक सिस्टम में दर्ज उपस्थिति के आधार पर मिलेगा. विवि ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यो व विभागाध्यक्षों को इस बाबत निर्देश जारी किया है. हर माह अब कॉलेज के प्राचार्य व विभाग के अध्यक्ष बायोमैट्रिक सिस्टम […]

रांची: रांची विवि अंतर्गत सभी कॉलेजों, पीजी विभागों व मुख्यालय में कार्यरत शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन अब बायोमेट्रिक सिस्टम में दर्ज उपस्थिति के आधार पर मिलेगा. विवि ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यो व विभागाध्यक्षों को इस बाबत निर्देश जारी किया है. हर माह अब कॉलेज के प्राचार्य व विभाग के अध्यक्ष बायोमैट्रिक सिस्टम से उपस्थिति दर्ज की रिपोर्ट विवि के पास अग्रसारित करेंगे. विवि वित्त विभाग इसी के आधार पर वेतन भुगतान करेगा. प्राचार्य/विभागाध्यक्ष संबंधित शिक्षक/कर्मचारी द्वारा लिये गये अवकाश की गणना करने के बाद ही रिपोर्ट विवि को अग्रसारित करेंगे. हालांकि तकनीकी कारणों से विभागों व मुख्यालय में अभी भी बायोमैट्रिक सिस्टम के साथ-साथ उपस्थिति रजिस्ट्रर भी रखे गये हैं. दूसरी तरफ बायोमैट्रिक सिस्टम के आधार पर वेतन देने के संबंध में विवि वित्त विभाग को जानकारी उपलब्ध नहीं करायी है.

इधर, डोरंडा कॉलेज की शिक्षिका डॉ मंजू मिश्र द्वारा सिस्टम के विरोध में भेजे गये इस्तीफा को विवि प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. जानकारी के अनुसार कुलपति डॉ एलएन भगत ने डॉ मिश्र द्वारा भेजे गये इस्तीफा को स्वीकार कर राजभवन भेजने का निर्णय लिया है.

27 जुलाई को कुलाधिपति के साथ बैठक से पूर्व कुलपति यह कार्रवाई कर सकते हैं. इसके अलावा कुलपति द्वारा कतिपय शिक्षक नेताओं द्वारा बायोमैट्रिक सिस्टम का विरोध करने की जानकारी भी कुलाधिपति को देंगे. मालूम हो कि कुलाधिपति के ही निर्देश पर विवि अंतर्गत सभी विभागों व कॉलेजों में बायोमैट्रिक सिस्टम लगाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें