रांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया. परिषद की कार्यसमिति के सदस्य याज्ञवल्क्य शुक्ला ने कहा कि पुरुलिया में हुए छात्र संघ चुनाव में विद्यार्थी परिषद की भारी जीत हुई. इससे टीएमसी के सदस्य अपना मानसिक संतुलन खो दिये हैं. वर्द्धमान, वीरभूम, बांकुड़ा, खरसोले और इस्लाम बाजार में छात्रसंघ चुनाव चल रहा है. नामांकन करने गये परिषद के सदस्यों को टीएमसी के लोगों ने रोका व मारपीट की. बाद में पुलिस ने भी परिषद के सदस्यों पर डंडा बरसाये. संयोजक अटल पांडेय ने कहा कि बंगाल सरकार के तानाशाही रवैये से क्षुब्ध परिषद ने अलबर्ट एक्का चौक पर पुतला दहन किया. इस अवसर पर शशांक राज, नीतीश भारद्वाज, अवधेश, आशुतोष सिंह, विजय प्रकाश, रोहित सिंह, संतोष व अन्य उपस्थित थे.
विद्यार्थी परिषद ने बंगाल के सीएम का पुतला दहन किया (तसवीर ट्रैक पर है)
रांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया. परिषद की कार्यसमिति के सदस्य याज्ञवल्क्य शुक्ला ने कहा कि पुरुलिया में हुए छात्र संघ चुनाव में विद्यार्थी परिषद की भारी जीत हुई. इससे टीएमसी के सदस्य अपना मानसिक संतुलन खो दिये हैं. वर्द्धमान, वीरभूम, बांकुड़ा, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement