विमान की सीटों पर बेल्ट से बंधे मिले कई शवपांगकलां बुन. एयर एशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे की करीब एक हफ्ते से खोज कर रहे बचाव दल ने बारिश की वजह से हो रही समस्या के बावजूद शनिवार को कई शव जावा समुद्र से निकाले हैं, लेकिन कुछ शव अब भी सीटों पर बेल्ट से बंधे हैं. अधिकारियों ने बताया कि अब तक 30 शव निकाले जा चुके हैं. इनमें से 21 शव शुक्रवार को खोजे गये. ज्यादातर शवों की खोज अमेरिकी नौसैनिक पोत ने की. यह एयरबस ए320 कुल 162 यात्रियों व चालक दल के सदस्यों को लेकर इंडोनेशिया के दूसरे सबसे बड़े शहर सुरबाया से सिंगापुर जा रही थी. उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद यह विमान रडार से ओझल हो गया और दुर्घटनाग्रस्त होकर जावा सागर में जा गिरा. अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि विमान किस तरह दुर्घटनाग्रस्त होकर समुद्र में गिरा.एयर एशिया विमानों के उड़ान पर रोकइंडोनेशिया के अधिकारियों ने शनिवार को एयर एशिया के सुरबाया से सिंगापुर जानेवाले विमानों को उड़ान नहीं भरने दी, क्योंकि परिवहन मंत्रालय ने कहा है कि एयरलाइन को रविवार तक विमान सेवा की अनुमति नहीं है. एयर एशिया ने कहा है कि वह इस रोक की समीक्षा कर रही है. राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी के अभियान निदेशक सुरयादी बी सुप्रियादी ने बताया कि कुल 13 विमानों और 30 पोतों में सवार खोजी दलों ने शनिवार को पीडि़तों और मलबे की तलाश के लिए अपना दायरा विस्तृत कर दिया. हालांकि, समुद्र में तीन मीटर तक ऊंची उठती लहरों की वजह से अभियान अब भी धीमा है. पोतों में सिंगापुर, मलयेशिया तथा अमेरिका से आये आठ अत्याधुनिक पोत शामिल हैं, जिनमें समुद्र के तल में मलबे व महत्वपूर्ण ब्लैक बॉक्स की खोज के लिए नवीनतम उपकरण लगे हैं.
BREAKING NEWS
एयर एशिया त्रासदी. बारिश से बचाव दल को हो रही परेशानी
विमान की सीटों पर बेल्ट से बंधे मिले कई शवपांगकलां बुन. एयर एशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे की करीब एक हफ्ते से खोज कर रहे बचाव दल ने बारिश की वजह से हो रही समस्या के बावजूद शनिवार को कई शव जावा समुद्र से निकाले हैं, लेकिन कुछ शव अब भी सीटों पर बेल्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement