फोटो : 2 पुरोहिताभिषेक के दौरान मौजूद लोगमांडऱ मांडर पल्ली में शनिवार को पुरोहिताभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसमें कार्डिनल पी तेलेस्फोर टोप्पो ने मलती टोंकाटाली निवासी डिक्कन विलियम एक्का का पुरोहिताभिषेक कराया़ इस अवसर पर आयोजित समारोह में कार्डिनल ने कहा कि प्रशु यीशु ने विलियम एक्का को पुरोहिताई के लिए चुना है़ यह हमारे लिए गर्व और खुशी की बात है़ आज से विलियम एक्का एक पुरोहित के रूप में हम सभी के बीच धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करायेंगे और लोगों को ईश वचन सुनायेंगे. इस दौरान पल्ली के गायक मंडली की ओर से कई भक्ति गीत प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम का संचालन फादर चोन्हस खलखो ने किया़ मौके पर जर्मनी से आये फादर थॉमस, फादर जोसेफ एलम, फादर मार्क सेवास्टीन सहित मांडर पारिश के पल्ली पुरोहित एग्नेश टोपनो, फादर पाल, फादर सुधीर, फादर पीटर सांगा, सिस्टर मेरी टोप्पो, विवियाना एक्का, वेरोनिका मिंज, रेमिस एक्का व जेम्स खलखो सहित अन्य उपस्थित थे़
मांडर पल्ली मे मलती के विलियम एक्का का पुरोहिताभिषेक
फोटो : 2 पुरोहिताभिषेक के दौरान मौजूद लोगमांडऱ मांडर पल्ली में शनिवार को पुरोहिताभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसमें कार्डिनल पी तेलेस्फोर टोप्पो ने मलती टोंकाटाली निवासी डिक्कन विलियम एक्का का पुरोहिताभिषेक कराया़ इस अवसर पर आयोजित समारोह में कार्डिनल ने कहा कि प्रशु यीशु ने विलियम एक्का को पुरोहिताई के लिए चुना है़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement