Advertisement
तीन साल के बच्चे की बचायी जान
रांची : कोकर के हैदर अली रोड में रहनेवाले पांच वर्षीय बालक ऋतुराज ने तीन वर्ष के बालक ओम की जान बचा ली. वाकया एक जनवरी के दोपहर का है. उस वक्त कॉलोनी के कुछ बच्चे ऋतुराज के साथ तीन तल्ले स्थित छत पर खेल रहे थे. इसी क्रम में तीन वर्षीय ओम छत के […]
रांची : कोकर के हैदर अली रोड में रहनेवाले पांच वर्षीय बालक ऋतुराज ने तीन वर्ष के बालक ओम की जान बचा ली. वाकया एक जनवरी के दोपहर का है. उस वक्त कॉलोनी के कुछ बच्चे ऋतुराज के साथ तीन तल्ले स्थित छत पर खेल रहे थे. इसी क्रम में तीन वर्षीय ओम छत के छज्जे से लटक गया. तब ऋतुराज ने दौड़ कर बच्चे का हाथ पकड़ा और चिल्लाने लगा.
काफी देर तक ऋतुराज उस बच्चे का हाथ पकड़ा रहा. महिलाएं नव वर्ष के दौरान अपने-अपने कार्यो में व्यस्त थीं. बच्चों की चीख सुन लोग छत की ओर भागे. उसके बाद बच्चे को लटकता देख लोगों ने उसे पकड़ा. ऋतुराज की इस बहादुरी की मुहल्ले वालों ने उसकी प्रशंसा की. ऋतुराज ने कहा कि वह बच्चे का हाथ इसलिए पकड़ा रहा कि यदि वह बच्चे का हाथ छोड़ता, तो वह गिर जाता और बड़ा हादसा हो सकता था. ऋतुराज कोकर स्थित स्टार इंटरनेशनल का छात्र है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement