15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थॉमस पिकेटी ने फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान ठुकराया

फोटो भी हैपेरिस. फ्रांस के प्रभावशाली माने जाने वाले अर्थशास्त्री और ‘कैपिटल इन द ट्वेंटी-फर्स्ट सेंचुरी’ के लेखक थॉमस पिकेटी ने अपने देश का सर्वोच्च सम्मान, ‘लीजन डी’ऑनर’ को ग्रहण करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि यह कदम उन्होंने देश की सत्ता में काबिज सोशलिस्ट सरकार के विरोध स्वरूप उठाया है. […]

फोटो भी हैपेरिस. फ्रांस के प्रभावशाली माने जाने वाले अर्थशास्त्री और ‘कैपिटल इन द ट्वेंटी-फर्स्ट सेंचुरी’ के लेखक थॉमस पिकेटी ने अपने देश का सर्वोच्च सम्मान, ‘लीजन डी’ऑनर’ को ग्रहण करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि यह कदम उन्होंने देश की सत्ता में काबिज सोशलिस्ट सरकार के विरोध स्वरूप उठाया है. एएफपी को दिये अपने एक बयान में उन्होंने कहा, मैं यह सम्मान लेने से इनकार करता हूं क्योंकि मुझे नहीं लगता है कि सरकार को इस बात का फैसला करने का अधिकार या दायित्व है कि कौन ‘ऑनरेबल’ है और कौन नहीं. इसके बजाय सरकार अगर फ्रांस और यूरोप में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के प्रयास करे तो अच्छा हो. गौरतलब है कि कभी सोशलिस्ट पार्टी के करीब रहे पिकेटी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रेंकोइस हॉलांद की नीतियों की वजह से किनारा कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें