11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…490 असहायों को कंबल बांटे

फोटो:-02हुसपीएच01- असहायों के बीच कंबल वितरण करते स्वयं सेवीहैदरनगर,पलामू.थाना की परता ग्राम पंचायत के कबरा खुर्द, परता, रजबंधा, कोठी आदि गांव के 490 असहाय लोगों के बीच स्वयंसेवी मुन्ना खां व छोटन खां ने कंबल का वितरण किया. मौके पर मुन्ना खा ने कहा कि इन दिनांे ठंड काफी बढ़ गयी है. सरकार की ओर […]

फोटो:-02हुसपीएच01- असहायों के बीच कंबल वितरण करते स्वयं सेवीहैदरनगर,पलामू.थाना की परता ग्राम पंचायत के कबरा खुर्द, परता, रजबंधा, कोठी आदि गांव के 490 असहाय लोगों के बीच स्वयंसेवी मुन्ना खां व छोटन खां ने कंबल का वितरण किया. मौके पर मुन्ना खा ने कहा कि इन दिनांे ठंड काफी बढ़ गयी है. सरकार की ओर से उपलब्ध कराया गया कंबल ऊंट के मुंह में जीरा के समान है. अधिकतर जरूरतमंद लोग इससे वंंचित रह जाते हैं. उन्होंने कहा कि सभी कंबलों की व्यवस्था दोनों ने अपने खर्च पर की है. छोटन खां ने कहा कि गरीबों की सेवा कभी बेकार नहीं जाती है. इस मौके पर बड़ी संख्या में असहाय लोगों के अलावा कपिलदेव राम, असलम आजाद, तनवीर आलम, शफीउद्दीन शैख उर्फ गुड्डू, आजम खां, दनदीम आजाद, नेजाम अहमद व खलील खां आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें