23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साल भर आपको फिट रखेंगे ये टिप्स

एजेंसियां, लॉस एंजिल्सनये साल में सभी कुछ न कुछ बेहतर करने और पाने के लिए शपथ ले चुके होंगे, लेकिन स्वास्थ्य आपकी उन सभी प्रतिज्ञाओं के पूरा होने में आड़े न आये, इसके लिए आपको नये साल में उचित आहार और सही व्यायाम अपनाना होगा. वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य विशेषज्ञ […]

एजेंसियां, लॉस एंजिल्सनये साल में सभी कुछ न कुछ बेहतर करने और पाने के लिए शपथ ले चुके होंगे, लेकिन स्वास्थ्य आपकी उन सभी प्रतिज्ञाओं के पूरा होने में आड़े न आये, इसके लिए आपको नये साल में उचित आहार और सही व्यायाम अपनाना होगा. वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य विशेषज्ञ ट्रेसी एंडरसन ने आने वाले वर्ष में स्वस्थ रहने के लिए कुछ ऐसी ही शानदार तरकीबें बतायी हैं. आइए जानें-त्र वांछित स्वास्थ्य हासिल करने के प्रति ईमानदारी बरतें : आपको सबसे पहले ईमानदारी से चिह्नित करना होगा कि आप कैसा स्वास्थ्य चाहते हैं और आपका मौजूदा स्वास्थ्य उस दिशा में कहां है. इसके बाद आपको निर्धारित स्वास्थ्य प्रदान करने वाले व्यायामों को अपनाना होगा.त्र हफ्ते में पांच से सात दिन व्यायाम करें : अगर आप किसी भी एक दिन व्यायाम नहीं करते हैं, तो आप जस के तस रहेंगे और वजन बढ़ता रहेगा. हमें अपने शरीर की देखभाल करने का आदी होने की जरूरत है. हम हर दिन अपने दांतों की देखभाल में पांच मिनट का समय देते हैं और दांत हमारे शरीर के बाकी हिस्से की तुलना में बहुत छोटे हैं. इसलिए अगर दांत पांच मिनट लेते हैं तो पूरे शरीर को 30 से 60 मिनट तो देना ही चाहिए.त्र उचित आहार और व्यायाम साथ-साथ अपनाएं : अगर आपको अपना वजन कम करना है तो आपको व्यायाम के लिए खुद को प्रशिक्षित करना होगा, साथ ही उचित आहार भी अपनाना होगा. प्रसंस्कृत खाद्य पदाथार्ें से बचें और प्राकृतिक खाद्य पदाथार्ें का सेवन करें.त्र व्यायाम के लिए अपने पसंददीदा गानों की सूची तैयार करें : गाने सुनना सभी को पसंद है और सभी के अपने-अपने पसंददीदा गीत भी होते हैं. व्यायाम करते वक्त ये गाने आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकते हैं, इसलिए अपने पसंददीदा गीतों की सूची तैयार करें और उन्हें सुनते हुए व्यायाम करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें