एजेंसियां, चेन्नईदक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत की फिल्म ‘कोचादैयां’ का अन्य भाषाओं में सस्करण अप्रैल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज की जायेगी. रजनीकांत की मुख्य भूमिका वाली ‘कोचादैयां’ वर्ष 2014 में रिलीज हुई थी. अब यह फिल्म इस वर्ष अप्रैल में इंगलिश, इतालवी, स्पैनिश और जर्मन भाषा में रिलीज होगी. इससे जुड़ी तैयारियां चल रही हैं.’कोचादैयां’ के सह-निर्माता मुरली मनोहर का इस बारे में कहना है, फिल्म के अंतरराष्ट्रीय संस्करण तैयार किये जा रहे हैं. हमें इनके अप्रैल 2015 तक रिलीज होने की उम्मीद है. हमें भरोसा है कि यह हमारे देश में खूब पैसा लायेगी. उल्लेखनीय है कि ‘कोचादैयां’ भारत की पहली फोटो रियलिस्टिक मोशन 3डी एनिमेटेड फिल्म है. इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा दीपिका पादुकोण, जैकी, आर सरथ कुमार, नासिर ने निभायी है. फिल्म का निर्देशन रजनीकांत की सुपुत्री सौंदर्या आर अश्विन ने किया है.
‘कोचादैयां’ का अंतरराष्ट्रीय संस्करण अप्रैल में
एजेंसियां, चेन्नईदक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत की फिल्म ‘कोचादैयां’ का अन्य भाषाओं में सस्करण अप्रैल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज की जायेगी. रजनीकांत की मुख्य भूमिका वाली ‘कोचादैयां’ वर्ष 2014 में रिलीज हुई थी. अब यह फिल्म इस वर्ष अप्रैल में इंगलिश, इतालवी, स्पैनिश और जर्मन भाषा में रिलीज होगी. इससे जुड़ी तैयारियां चल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement