18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर भी नहीं भरा जा सका अध्यक्ष का पद

साल भर चली नियुक्ति प्रक्रिया रांची : एक साल तक चली नियुक्ति प्रक्रिया के बावजूद एक रिक्त पद को नहीं भरा जा सका. यह अनोखा पद राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष का है. यह महत्वपूर्ण पद अब तक अस्थायी व्यवस्था के तहत चल रहा है. सरकार ने तत्कालीन पीसीसीएफ एके मिश्र को जनवरी […]

साल भर चली नियुक्ति प्रक्रिया
रांची : एक साल तक चली नियुक्ति प्रक्रिया के बावजूद एक रिक्त पद को नहीं भरा जा सका. यह अनोखा पद राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष का है. यह महत्वपूर्ण पद अब तक अस्थायी व्यवस्था के तहत चल रहा है. सरकार ने तत्कालीन पीसीसीएफ एके मिश्र को जनवरी 2013 में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष का प्रभार सौंपा था. वह फरवरी 2014 में पीसीसीएफ के पद से सेवानिवृत्त होनेवाले थे.
इस बात के मद्देनजर सरकार ने 28 दिसंबर 2013 को बोर्ड के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया. 27 जनवरी 2014 तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तय की गयी, ताकि श्री मिश्र के सेवानिवृत्त होने तक नियमित अध्यक्ष की नियुक्ति पूरी कर ली जाये. सरकार द्वारा निकाले गये विज्ञापन के आलोक में बोर्ड के प्रभारी अध्यक्ष एके मिश्र सहित कुल 11 लोगों ने भी आवेदन दिया.
इनमें अरुण कुमार सिंह, डॉ हेम श्रीवास्तव, दीपक कुमार, डॉ रमेश, डॉ अरविंद, डॉ अजय कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे. इसके बाद सरकार ने 18 फरवरी 2014 को एक आदेश निकाला. इसमें यह कहा गया कि अध्यक्ष के पद पर नियमित नियुक्ति होने तक श्री मिश्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष के प्रभार में रहेंगे. पर, दिसंबर 2013 में शुरू हुई अध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो सकी है. इस एक वर्ष की अवधि में नियुक्ति समिति की एक दर्जन से अधिक बैठकें हो चुकी हैं. इन बैठकों के बेनतीजा होने की वजह से श्री मिश्र अब भी अध्यक्ष के प्रभार में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें