फोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. श्रीराम कृष्ण मां शारदा सेवा समिति द्वारा बंगीय दुर्गाबाड़ी परिसर में कल्पतरू उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. संस्था के अध्यक्ष राजदेव उपाध्याय व पुरोहित देवी प्रसाद मुखर्जी ने भगवान रामकृष्ण, मां शारदा,स्वामी विवेकानंद व मां काली की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की. अध्यक्ष श्री उपाध्याय ने कल्पतरु उत्सव पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान रामकृष्ण अनंत सुखों की खान हैं. विकट शारीरिक कष्टों में रह कर भी एक जनवरी 1886 को काशीपुर मंे कल्पतरु बन कर कृपारूपी भक्तों के लिए खोल दिये, जो जिस भाव मांगा उसे प्रभु ने पूरा कर दिये. श्री उपाध्याय ने कहा कि श्री रामकृष्ण के आराधना से सभी दुखों का निवारण होता है. सचिव व्यास मुनि त्रिपाठी ने कहा कि कल्पतरु एक ऐसा वृक्ष है, जो भी वृक्ष के नीचे काम करें वह वृक्ष उसे प्रदान करता है. भगवान रामकृष्ण वही वृक्ष के समान हैं,भगवान रामकृष्ण की आराधना से मानव सभी संकटों से मुक्त हो जाता है. केएस भट्टाचार्य, शांति भट्टाचार्य, सुदर्शन पाल ने सामूहिक भजन प्रस्तुत किया. समिति के कोषाध्यक्ष मानस कुमार अडी ने कार्यक्रम में आये भक्तों का स्वागत किया. रामकृष्ण वचनामृत का पाठ भजन किया गया. इसके साथ आरती की गयी. आरती के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इस मौके पर नारायण बंदी, दीपा भट्टाचार्या, माया बोस, सोनाली भट्टाचार्य, नूपुर विश्वास, प्रभातीदास गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल, समीर चटर्जी, प्रभाषदास गुप्ता, सुमिता बोराल, वाणी बोराल सहित कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
ओके….मां शारदा सेवा समिति ने मनाया कल्पतरू उत्सव
फोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. श्रीराम कृष्ण मां शारदा सेवा समिति द्वारा बंगीय दुर्गाबाड़ी परिसर में कल्पतरू उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. संस्था के अध्यक्ष राजदेव उपाध्याय व पुरोहित देवी प्रसाद मुखर्जी ने भगवान रामकृष्ण, मां शारदा,स्वामी विवेकानंद व मां काली की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की. अध्यक्ष श्री उपाध्याय ने कल्पतरु उत्सव पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement