रांची: वार्ड नंबर छह के सुपरवाइजर सतीश झा को नौकरी से हटाने संबंधी सूचना मिलने पर कंपनी के सुपरवाइजरों का गुस्सा बुधवार को एटूजेड प्रबंधन के खिलाफ फूट पड़ा. इस दौरान सुपरवाइजरों ने कंपनी के विरोध में जम कर नारेबाजी की और कंपनी के कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट की.
सुपरवाइजरों के उग्र रूप देख कर कंपनी के अधिकारी पिछले दरवाजे से भाग गये. एक घंटा तक हंगामा हुआ. इस दौरान सुपरवाइजरों ने ऑल इंडिया हेड बीपी पांडेय, एचआर रजनीश व मैनेजर मनोज पांडेय का कॉलर पकड़ लिया और धक्का-मुक्की की. वहीं कार्यालय में रखे शीशे के टेबल को उलट दिया और खिड़की के शीशे को भी तोड़ दिया. आंदोलन कर रहे सुपरवाइजरों का कहना था कि कंपनी उनसे बेहतर साफ सफाई चाहती तो है, पर उन्हें न तो कचरा उठानेवाले वाहन उपलब्ध कराये जाते हैं और न ही पर्याप्त मजदूर देते हैं.
जब अधिकारियों से वाहन व मजदूर की मांग की जाती है, वे अपशब्द कहते हैं. कहते हैं कि जाओ अपने स्तर पर गाड़ी का जुगाड़ करो. कंपनी पैसा पेड कर देगी. जब हम वार्ड में काम करने जाते हैं, तो वहां भी पार्षद ओर आम लोगों की गालियां ङोलनी पड़ती है. जब हम अपनी शिकायत लेकर कंपनी के अधिकारियों के पास जाते हैं, तो हमें ही काम से हटाने के लिए नोटिस दे दिया गया. अगर कंपनी ने किसी भी वार्ड के सुपरवाइजर को हटाया, तो सभी सुपरवाइजर सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे और आंदोलन करेंगे.