18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्वा वर्ल्ड में धमाल

नमेश व वंशिका किड्स फैशन शो में प्रथम आयेलाइफ रिपोर्टर @ रांची एक्वा वर्ल्ड द्वारा आयोजित बीएसएनल-2015 में वर्ष के अंतिम दिन भी भारी भीड़ रही. आज का मुख्य आकर्षण किड्स फैशन शो रहा. निर्णायक मंडली में अपोलो रांची के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ नीरज प्रसाद और उनकी पत्नी शामिल थीं. बच्चों ने बंदा ये […]

नमेश व वंशिका किड्स फैशन शो में प्रथम आयेलाइफ रिपोर्टर @ रांची एक्वा वर्ल्ड द्वारा आयोजित बीएसएनल-2015 में वर्ष के अंतिम दिन भी भारी भीड़ रही. आज का मुख्य आकर्षण किड्स फैशन शो रहा. निर्णायक मंडली में अपोलो रांची के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ नीरज प्रसाद और उनकी पत्नी शामिल थीं. बच्चों ने बंदा ये बिंदास है… और बच्चियों ने बिजली गिराने है आयी… के थीम पर कैटवॉक किया. किड्स फैशन शो में बच्चों में नमेश पराग प्रथम, अर्णव द्वितीय व रितिक नायक को तृतीय स्थान मिला. बच्चियों में वंशिका को प्रथम, निष्ठा चोपड़ा को द्वितीय व श्रेया को तृतीय स्थान मिला. शाम में युवकों व युवतियों ने स्टेज पर पार्टी ऑल नाइट गीत की धुन पर धमाल मचाया. पूरी रात गीतों की धूनों पर झूमते रहे. पूरा परिसर रंग बिरंगी रोशनी से जगमगा रहा था. वर्ष 2014 की विदाई की गयी और 2015 का स्वागत किया गया. लड़कियों ने ऊंचा वाली हिल पहन कर डांस बसंती गीत की धुन पर कैटवॉक किया. लड़कियों के बीच बेस्ट सैंडल प्रतियोगिता व बच्चों के बीच चॉकलेट इटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. लगभग दो सौ बच्चों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. फेस पेंटिंग्स प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इसका थीम भूत था. एक्वा वर्ल्ड में एक जनवरी की भी तैयारी की गयी है. प्रवेश टिकट के लक्की ड्रा पर एलइडी टीवी जीतने का मौका मिलेगा. इस आयोजन समिति में प्रतुल शाहदेव, राजीव सिंह, अहसन अली, सत्यप्रकाश, श्याम, संजय, विशाल, राजेंद्र प्रसाद, हर्ष,हिना, अनु, जैद, अंकुर आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें