फोटो—कौशिक लाइफ रिपोर्टर @ रांचीजिमखाना क्लब में नव वर्ष 2015 का स्वागत जोरदार तरीके से हुआ. क्लब के सदस्यों ने सांबा डांस का लुत्फ उठाया और नये साल की बधाई दी. नये साल के स्वागत के लिए क्लब परिसर विशेष रूप से तैयार दिखा. रियो कार्निवाल थीम पर सेलिब्रेट किया गया. इसके लिए रियो डांस का सेट तैयार किया गया था. सदस्यों ने बताया कि पंडाल में प्रवेश करते ही ब्राजील सा अनुभव हुआ. सबने मुखौटा पहन कर खूब मस्ती की. पूरा पंडाल रियो कार्निवाल के रंग में रंगा दिखा. अफ्रिकन एक्रोबैट्स एक से बढ़ कर एक आग से जुड़े करतब दिखाये. रात 12 बजते ही सबने वर्ष 2014 को अलविदा कहा और नये वर्ष 2015 का स्वागत किया. लेडी डीजे टीना लांबा के गीत पर सबने जम कर मस्ती की. लजीज व्यंजनों का भी आनंद उठाया. रियो कार्निवाल का आयोजन इंटरटेनमेंट कमेटी की चेयरपर्सन मनीषा बुधिया और उनकी टीम के निर्देशन में किया गया. उन्होंने बताया कि नव वर्ष को खास और यादगार बनाने के लिए रियो कार्निवाल का थीम दिया गया था. इसके लिए अफ्रि कन एक्रोबैट्स को बुलाया गया. सांबा डांस के लिए यूरोप से डांस टीम शामिल हुई. साथ ही फुटबॉल का क्रॉप भी तैयार किया गया. सफल आयोजन में मुकुल बुधिया, मुनीष मारु, अर्चना मारू आदि की भूमिका रही.
जिमखाना क्लब में सांबा डांस
फोटो—कौशिक लाइफ रिपोर्टर @ रांचीजिमखाना क्लब में नव वर्ष 2015 का स्वागत जोरदार तरीके से हुआ. क्लब के सदस्यों ने सांबा डांस का लुत्फ उठाया और नये साल की बधाई दी. नये साल के स्वागत के लिए क्लब परिसर विशेष रूप से तैयार दिखा. रियो कार्निवाल थीम पर सेलिब्रेट किया गया. इसके लिए रियो डांस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement