पुलिस महानिदेशक की ओर से गठित समिति की सिफारिश पर आला अधिकारियों ने लगायी पाबंदीएजेंसियां, लखनऊबॉलीवुड फिल्म ‘सिंघम’ के नायक के पहनावे से प्रेरित होकर यूपी के युवा पुलिसकर्मियों की ओर से शुरू किये गये ‘लो वेस्ट’ पैंट और ट्राउजर पहनने पर शासन ने रोक लगा दी है. पुलिस महानिदेशक की ओर से गठित समिति की सिफारिश पर अब नाभि के नीचे पहनीजानेवाली पैंट पहनने पर पाबंदी लगा दी गयी है. पुलिस महानिरीक्षक (लॉ-ऑर्डर) ए सतीश गणेश ने मंगलवार को बताया कि पुलिस महानिदेशक एएल बनर्जी ने हाल में पुलिसकर्मियों की वरदी के विनियमन को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल की अध्यक्षता में समिति गठित की थी जिसकी सिफारिश पर पुलिसकर्मियों की ओर से ‘लो वेस्ट’ यानी नाभि के काफी पहनी जानेवाली पैंट या ट्राउजर पहने जाने पर रोक लगा दी गयी है. इस सिलसिले में पुलिस महानिदेशक ने सभी पुलिस विभागाध्यक्षों तथा कार्यालय अध्यक्षों को निर्देश जारी कर दिये हैं.खाकी सलवार कमीज और साड़ी भी नहीं चलेगीसतीश गणेश ने बताया कि महिला पुलिसकर्मियों की वरदी के सिलसिले में भी नियम बनाये गये हैं. आमतौर पर देखा जाता था कि महिला पुलिस करमी खाकी सलवार कमीज या साड़ी पहनती थीं. जो नियमों के विरुद्ध था. इस पर रोक लगा दी गयी है. अब महिला पुलिसकर्मी गर्मियों में टेरीकॉट की शर्ट और ट्राउजर और सर्दियों में अंगोला शर्ट एवं पैंट ही पहन सकेंगी. इसके अलावा वे ‘ट्यूनिक’ (लंबी शर्ट) और पैंट भी पहन सकेंगी.
BREAKING NEWS
यूपी में अब सिंघम वरदी नहीं पहनेंगे पुलिसवाले
पुलिस महानिदेशक की ओर से गठित समिति की सिफारिश पर आला अधिकारियों ने लगायी पाबंदीएजेंसियां, लखनऊबॉलीवुड फिल्म ‘सिंघम’ के नायक के पहनावे से प्रेरित होकर यूपी के युवा पुलिसकर्मियों की ओर से शुरू किये गये ‘लो वेस्ट’ पैंट और ट्राउजर पहनने पर शासन ने रोक लगा दी है. पुलिस महानिदेशक की ओर से गठित समिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement