चान्हो: थाना क्षेत्र के कोको नवाटोली में मंगलवार को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए पैसा नहीं मिलने पर सुनीता उरांव (19) नामक एक छात्रा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना सुबह सात बजे की है.
बताया जा रहा है कि सुनीता मांडर कॉलेज में बीए पार्ट वन में पढ़ रही थी. पार्ट वन की परीक्षा में उसका रिजल्ट खराब हो गया था. उसने दुबारा परीक्षा में शामिल होने के लिए चार दिन पूर्व अपनी मां से दो हजार रुपये की मांग की थी.
मां के यह कहने पर कि घर में जो पैसा था, उसे उसकी छोटी बहन ने ले लिया है, तब से सुनीता परेशान थी. मंगलवार की सुबह घर के सदस्य खेत में काम करने गये थ़े. लौटने पर घर का दरवाजा बंद था. किसी तरह दरवाजा खोला, तो देखा कि कमरे में दुपट्टे के सहारे सुनीता का शव लटक रहा था. चान्हो पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए रिम्स भेज दिया है.