रांची: मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों को जनता दरबार लगाने का आदेश दिया है.
उपायुक्तों को मंगलवार और शुक्रवार के दिन मुख्यालय में रहने के लिए कहा गया है. दोनों दिन आम नागरिकों से मिलने, उनकी समस्याओं को सुनने और उनके समाधान करने का निर्देश दिया गया है. उपायुक्तों को महीने में दो दिन मुख्यालय से बाहर किसी ग्रामीण क्षेत्र में रात गुजारने के लिए भी कहा गया है. उपायुक्त रात को भी ग्रामीण क्षेत्रों में रहेंगे. दिन में वह प्रखंड, अंचल, हलका कर्मचारी और पंचायत कार्यालय का निरीक्षण करेंगे.
लोगों की समस्याएं सुनेंगे. रात में अधिकारी जहां रहेंगे, वहां भी ग्रामीणों से मिलेंगे. उपायुक्तों को अपने-अपने क्षेत्र के जेल में छोटे-मोटे आपराधिक मामलों में गिरफ्तार एसटी, एससी व अन्य का ब्योरा एकत्रित कर यथाशीघ्र मुख्यालय को भेजने को कहा गया है. उनको सेवा की गारंटी अधिनियम के प्रावधानों का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश भी दिया गया है.