रांची: एचइसी आवासीय परिसर से एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. अतिक्रमण हटाने के लिए प्रबंधन ने सोमवार को उपायुक्त को पत्र लिखा है.
सीनियर डीजीएम द्वारा लिखे गये पत्र में उपायुक्त से अतिक्रमण हटाने के लिए मजिस्ट्रेट और फोर्स की मांग की गयी है. पत्र में जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण करनेवाले कुछ लोगों का नाम भी लिखा है. इसमें श्री कृष्णा रेस्टूरेंट के सतपाल गुप्ता सेक्टर टू बाजार, सनी स्टोर (सेक्टर-दो) के मालिक रतन कुमार का नाम है. प्रबंधन का कहना है कि जब भी एचइसी के सुरक्षा कर्मी अतिक्रमण हटाने जाते हैं उन्होंने मारपीट कर भगा दिया जाता है.
उनके ऊपर झूठा एफआइआर भी दर्ज कराया गया है. अतिक्रमण हटाने के संबंध में एचइसी के नगर प्रशासन विभाग के अधिकारी ने बताया कि पुलिस बल नहीं मिलने के कारण अभियान शुरू नहीं हो रहा है. अगर प्रशासन से सहयोग मिलता है तो आवासीय परिसर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा.