18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो माह तक बंधुआ मजदूर की तरह काम किया

हर साल बड़ी संख्या में झारखंड की लड़कियां ट्रैफिकिंग की शिकार होती है. दलाल इन्हें बेहतर जिंदगी व नौकरी का लालच देकर महानगरों में भेजते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी है, रोजगार का अभाव भी. दलाल इसी का फायदा उठाते हैं. कई लड़कियां अपने परिजनों की धोखाधड़ी की भी शिकार होती है. यहां ऐसी ही […]

हर साल बड़ी संख्या में झारखंड की लड़कियां ट्रैफिकिंग की शिकार होती है. दलाल इन्हें बेहतर जिंदगी व नौकरी का लालच देकर महानगरों में भेजते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी है, रोजगार का अभाव भी. दलाल इसी का फायदा उठाते हैं. कई लड़कियां अपने परिजनों की धोखाधड़ी की भी शिकार होती है. यहां ऐसी ही लड़कियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.संवाददातारांची : हमारे घर में कुछ नहीं था. कभी-कभी खाने को भी तरस जाते थे. गांव के लोगों ने कहा कि बाहर जाओ और काम करो. तब मैं अपने भाई के साथ बड़े शहर में (दिल्ली) गयी थी. साथ में कुछ और लोग थे. उसके बाद प्लेसमेंट एजेंसी के लोगों से मुलाकात हुई. उन लोगों ने मुझे एक बड़े घर में काम पर लगा दिया. मुझे लगा कि काम करने पर पैसा मिलेगा. हमने वहां दो माह पांच दिन तक काम किया. सुबह सात बजे से मेरा काम शुरू होता था. झाड़ू देना, पोछा लगाना और बर्तन साफ के अलावा बर्तन धोना पड़ता था. इसके बाद भी कुछ न कुछ काम लगा रहता था. मालकिन से हमेशा फटकार खानी पड़ती थी. यह कहना था चाईबासा की रहनेवाली विनीता (बदला हुआ नाम) का. 12 साल की विनीता ने कहा कि पहले महीने के बाद मैंने जब पैसा मांगा, तो मालकिन ने डांटा. दूसरे महीने भी जब पैसा नहीं मिला, तो मैंने वहां से भाग निकलने का फैसला किया. एक दिन मौका देख कर भाग निकली. इधर-उधर भटक रही थी तो पुलिस ने पकड़ कर एक संस्था में पहंुचा दिया. वहां से फिर रांची आ गयी. दो माह तक दिल्ली में विनीता ने बंधुआ मजदूर की तरह काम किया. अब वह दिल्ली वापस नहीं जाना चाहती. यहीं पर रह कर कुछ काम सीखना चाहती है. विनीता ने कहा कि काम सीख जायें, तो यहां पर रह कर भी पैसे कमा लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें