वैपकोस को मिला गंगा नदी के दायें किनारे में सुरक्षा व्यवस्था का कामवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड के जल संसाधन विभाग की ओर से सिंगल रिस्पांसिव टेंडर के रूप में कई कार्य कंपनियों को आवंटित किये गये हैं. यह सिलसिला 2013-14 से ही जारी है. विभाग की ओर से उपलब्ध कराये गये आंकड़ों में कहा गया है कि पांच करोड़ से अधिक के 43 से अधिक काम सिंगल रिस्पांसिव कंपनी को दिये गये हैं. यानी विभागीय दावे को सच माना जाये, तो 215 करोड़ से अधिक के कार्य कंपनियों को विभिन्न प्रमंडलों की ओर से दे दिये गये. सिर्फ सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना में ही मुख्य अभियंता चांडिल जोन की ओर से 110 करोड़ का काम 22 कंपनियों को आवंटित किया गया. यह कार्य अप्रैल 2012 से लेकर अक्तूबर 2014 के दौरान दिये गये. इसी योजना में ईचा-गालूडीह जोन के मुख्य अभियंता की ओर से 18 निविदाएं निबटायी गयी, जिसमें सिंगल रिस्पांसिव कंपनी को काम दिये गये. इसी तरह साहेबगंज जिला के गंगा नदी के दांये किनारे की सुरक्षा का काम भी इसी व्यवस्था के तहत दिया गया. इनमें मनोज कुमार सिंह, दिव्या इंजीकोन प्राइवेट लिमिटेड, भागलपुर, वैपकोस लिमिटेड सरीखी कंपनियां प्रमुख हैं. पुनासी जलाशय का कई काम हरदेव कंस्ट्रक्शन कोहरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को पुनासी जलाशय योजना का कई काम दिया गया है. 185 करोड़ की योजना में 50 करोड़ से अधिक स्पील चैनल के निर्माण, अवशेष मिट्टी कार्य हटाने का काम इस कंपनी को दिया गया है.
BREAKING NEWS
सिंगल रिस्पांसिव टेंडर के तहत 215 करोड़ से अधिक का काम मिला कंपनियों को
वैपकोस को मिला गंगा नदी के दायें किनारे में सुरक्षा व्यवस्था का कामवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड के जल संसाधन विभाग की ओर से सिंगल रिस्पांसिव टेंडर के रूप में कई कार्य कंपनियों को आवंटित किये गये हैं. यह सिलसिला 2013-14 से ही जारी है. विभाग की ओर से उपलब्ध कराये गये आंकड़ों में कहा गया है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement