रांची : हिंदी साहित्य के समालोचक डॉ खगेंद्र ठाकुर ने कहा है कि वर्तमान समय में संघर्ष की राजनीति को मजबूत करने की जरूरत है. यह काम तब तक नहीं हो सकता है जब तक कि जनपक्षीय आंदोलन को मजबूत नहीं किया जायेगा. डॉ खगेंद्र ठाकुर रविवार को भाकपा राज्य कार्यालय में आयोजित संगोष्ठी में बोल रहे थे. संगोष्ठी का विषय था झारखंड में जनपक्षीय राजनीति : चुनौती एवं संभावनाएं. संगोष्ठी का आयोजन भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) एवं प्रगतिशील लेखक संघ (प्रलेस) के तत्वावधान में किया गया था. इस अवसर पर इप्टा के उमेश नजीर ने कहा कि जनपक्षीय राजनीति लोकतंत्र को मजबूत करता है. आज यह राजनीति कमजोर हो रही है. इसके अलावा राजनीति के कॉरपोरेटीकरण से भी खतरा बढ़ गया है. अपने अध्यक्षीय संबोधन में मिथिलेश ने कहा कि जनपक्षीय राजनीति को मजबूत करने के लिए और प्रयास करने की जरूरत है. इसके अलावा साम्यवादी राजनीति को भी मजबूत करना होगा. संगोष्ठी को एआइएसएफ के विभाकर यादव, केडी सिंह सहित अन्य ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर एक स्टडी सर्किल बनाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया.
संघर्ष की राजनीति को मजबूत करने की जरूरत : डॉ खगेंद्र ठाकुर
रांची : हिंदी साहित्य के समालोचक डॉ खगेंद्र ठाकुर ने कहा है कि वर्तमान समय में संघर्ष की राजनीति को मजबूत करने की जरूरत है. यह काम तब तक नहीं हो सकता है जब तक कि जनपक्षीय आंदोलन को मजबूत नहीं किया जायेगा. डॉ खगेंद्र ठाकुर रविवार को भाकपा राज्य कार्यालय में आयोजित संगोष्ठी में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement