18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरेक्स की लत के गर्त में समा रहे हैं युवा

कैप्शन…सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अर्द्धनिर्मित भवन में फेंकी गयी कोरेक्स की खाली बोतलप्रतिनिधि, बालूमाथप्रखंड के युवक इन दिनों कोरेक्स की गिरफ्त में हैं. सुबह होते ही दर्जनों युवक कोरेक्स पीने के लिए दवा दुकानों के ईद-गिर्द मंडराने लगते हैं. कई दवा दुकानदार भी कोरेक्स सिरपधड़ल्ले से बेच रहे हैं. यह सिरप खांसी के मरीजों को […]

कैप्शन…सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अर्द्धनिर्मित भवन में फेंकी गयी कोरेक्स की खाली बोतलप्रतिनिधि, बालूमाथप्रखंड के युवक इन दिनों कोरेक्स की गिरफ्त में हैं. सुबह होते ही दर्जनों युवक कोरेक्स पीने के लिए दवा दुकानों के ईद-गिर्द मंडराने लगते हैं. कई दवा दुकानदार भी कोरेक्स सिरपधड़ल्ले से बेच रहे हैं. यह सिरप खांसी के मरीजों को दिया जाता है. कुछ माह से कोरेक्स सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध है. बिना बिल के कोई भी दुकानदार इस सिरप को नहीं रख सकता है और न ही बिना डॉक्टर के पुरजे के इसे बेचने का प्रावधान है. कोरेक्स का एमआरपी (मैक्सिमम रिटेल प्राइस) 61 रुपये अंकित है. लेकिन दुकानदार इसे 120 से 150 रुपये तक बेच रहे हैं. चार दिन पूर्व लातेहार के औषधि निरीक्षक अबरार आलम ने बालूमाथ के कई दवा दुकानों में छापामारी की थी. पंकज ड्रग एजेंसी नामक दवा दुकान को कोरेक्स बेचते पकड़ा गया था. इसके बावजूद कोरेक्स की बिक्री धड़ल्ले जारी है. बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अर्द्धनिर्मित भवन में कोरेक्स की सैकड़ों बोतल फेंकी हुई है. जाहिर है कि लोग धड़ल्ले कोरेक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. औषधि निरीक्षक श्री आलम ने कहा कि बिना डॉक्टर के पुरजे के कोरेक्स बेचना अवैध है. सूचना मिलने पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें