21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मादक पदार्थों की तस्करी

कोर्ट ने अमेरिका, कनाडा, हांगकांग को जारी किये आग्रह पत्र एजेंसियां, नयी दिल्लीस्थानीय अदालत ने तीन भारतीयों की संलिप्ततावाले मादक पदार्थ तस्कर रैकेट से संबंधित धन शोधन के मामले में साक्ष्य जुटाने के लिए अमेरिका, कनाडा और हांगकांग को आग्रह पत्र लिख कर मदद मांगी है. इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने की […]

कोर्ट ने अमेरिका, कनाडा, हांगकांग को जारी किये आग्रह पत्र एजेंसियां, नयी दिल्लीस्थानीय अदालत ने तीन भारतीयों की संलिप्ततावाले मादक पदार्थ तस्कर रैकेट से संबंधित धन शोधन के मामले में साक्ष्य जुटाने के लिए अमेरिका, कनाडा और हांगकांग को आग्रह पत्र लिख कर मदद मांगी है. इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने की है.अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नीना बंसल कृष्णा ने इडी की ओर से दायर आवेदन को मंजूर कर लिया. जांच एजेंसी ने आरोप पत्र में अमृतसर निवासी गगनदीप सिंह और परमदीप सिंह, दिल्ली के गौरव गुप्ता और फर्म राजा एंड को-फॉरेक्स प्राइवेट लिमिटेड को आरोपी बनाया है. आदेश तब आया जब प्रवर्तन निदेशालय के विशेष लोक अभियोजक एनके मट्टा ने अदालत को बताया. क्योंकि मामले की जांच से अंतरराष्ट्रीय स्तर की जटिलताएं जुड़ी हैं. भारत और विदेश में विभिन्न स्थानों पर इस मामले की जांच की जानी है, इसलिए अमेरिका, हांगकांग और कनाडा को आग्रह पत्र भेजा जा सकता है, जिनके साथ भारत की पारस्परिक कानूनी सहायता संधि (एमएलएटी) है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें