रांची: राज्यपाल के पूर्व सलाहकार आनंद शंकर ने सलाहकार का पद छोड़ने से पहले डीजीपी को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा है कि आम जनता के बीच पुलिस की छवि अच्छी नहीं है. इसे ठीक करना पुलिस का ही काम है. आनंद शंकर ने कुछ सुझाव दिये हैं, जिसमें पुलिस नागरिक सहयोग संस्थान का गठन करने को कहा गया है.
साथ ही कहा है कि इस संस्थान को हर माह 10 लाख रुपये देने पर सरकार सहमत है. इसके अलावा पुलिस विभाग के सिपाही से लेकर डीजीपी तक के अधिकारी अपने वेतन से कुछ रुपये हर माह संस्थान को देंगे.
जमा राशि से पुलिस के जवान गश्त के दौरान अस्पतालों में बेसहारा मरीजों की मदद करेंगे. ऐसे मरीजों की दवा आदि का प्रबंध करेंगे. उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाओं व चिकित्सकों की मदद से रक्तदान शिविर भी पुलिस लगायें. वहीं स्कूलों में फुटबॉल, हॉकी आदि का मैच करायें, ताकि जनता और पुलिस के बीच समन्वय बन सके.