15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर कोरिया ने ओबामा को ‘बंदर’ कहा

सियोल. नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग ने कथित रूप से उनका मजाक उड़ानेवाली फिल्म को समर्थन देने के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति नॉर्थ कोरिया ने बराक ओबामा को बंदर कहा है. ‘द इंटरव्यू’ के कारण अपने यहां इंटरनेट बंद होने का दोष भी उत्तर कोरिया ने अमेरिका पर ही मढ़ा है. उ कोरिया ने इस […]

सियोल. नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग ने कथित रूप से उनका मजाक उड़ानेवाली फिल्म को समर्थन देने के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति नॉर्थ कोरिया ने बराक ओबामा को बंदर कहा है. ‘द इंटरव्यू’ के कारण अपने यहां इंटरनेट बंद होने का दोष भी उत्तर कोरिया ने अमेरिका पर ही मढ़ा है. उ कोरिया ने इस बात से भी इनकार किया है कि वह सोनी की फिल्म पर साइबर अटैक करने की धमकी में शामिल है. हालांकि नॉर्थ कोरिया ने इस बात पर गुस्सा जाहिर किया है कि फिल्म में उसके शासक किम जोंग की हत्या का मजाक बनाया गया है. दरअसल, हैकर्स की धमकी को देखते हुए द इंटरव्यू की निर्माता कंपनी सोनी ने शुरु आत में फिल्म को इंटरनेट पर रिलीज करने का फैसला टाल दिया था, जिसकी ओबामा ने निंदा की थी. ओबामा का काम किसी बंदर की तरह हैनॉर्थ कोरिया के ताकतवर और शीर्ष निकाय नैशनल डिफेंस कमिशन जिसके नेता किम हैं के प्रवक्ता ने कहा है कि द इंटरव्यू को रिलीज कराने के पीछे ओबामा ही है. ओबामा बिना विचारे ही कुछ भी कर देते हैं, उनके काम जंगल के किसी बंदर की तरह हैं. अमेरिका की बचकाना हरकत कमीशन के प्रवक्ता का कहना है, अमेरिका एक बड़ा देश है. वह उत्तर कोरिया के प्रमुख मीडिया का इंटरनेट ऑपरेशन बिगाड़ रहा है. अमेरिका को यह काम करते हुए शर्म भी नहीं आती है. यह बचकाना हरकत है. नॉर्थ कोरिया ने द इंटरव्यू फिल्म को अमेरिकी की नॉर्थ कोरिया के प्रति शत्रुता की नीति की नीति का परिणाम बताया. इसके परिणाम भुगतने की भी धमकी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें