आतंकवादियों को धन मुहैया कराये जाने पर रखें नजरइसलामाबाद. पाकिस्तान ने शुक्रवार को अपने वित्तीय निकायों से कहा कि वह आतंकवादियों को मिलने वाले धन के स्रोतों पर नजर रखें और आतंकवाद विरोधी योजना के कार्यान्वयन के लिए एक विशेष समिति का गठन किया. इस योजना में आतंकी आरोपियों के मामले तेजी से निपटाने के लिए सैन्य अदालतों का गठन और उग्रवाद से संघर्ष के लिए 5000 सैनिकों का मजबूत बल बनाने की बात शामिल है. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इस समिति की अध्यक्षता करेंगे. शुक्रवार को उनके आवास पर हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में इस समिति का गठन किया गया. इस समिति में गृह मंत्री चौधरी निसार, सूचना मंत्री परवेज रशीद, योजना एवं विकास मंत्री अहसन इकबाल, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज शामिल हैं. शरीफ ने कहा, ‘वित्त मंत्रालय और स्टेट बैंक से कहा गया है कि वह आतंकवादियों को मिलने वाले धन पर निगरानी रखें. हमें आतंकवादियों के वित्त पोषण को रोकना होगा.’ शरीफ ने कहा, ‘मैं आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्रीय कार्य योजना के कार्यान्वयन की निजी तौर पर निगरानी करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि यह त्वरित और प्रभावी हो.’
पाकिस्तान का वित्तीय निकायों को निर्देश
आतंकवादियों को धन मुहैया कराये जाने पर रखें नजरइसलामाबाद. पाकिस्तान ने शुक्रवार को अपने वित्तीय निकायों से कहा कि वह आतंकवादियों को मिलने वाले धन के स्रोतों पर नजर रखें और आतंकवाद विरोधी योजना के कार्यान्वयन के लिए एक विशेष समिति का गठन किया. इस योजना में आतंकी आरोपियों के मामले तेजी से निपटाने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement