महाराष्ट्र सरकार ने पुणे जेल डीआइजी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा मुंबई. महाराष्ट्र सरकार ने 1993 के मुंबई बम विस्फोट कांड में कैद की सजा काट रहे अभिनेता संजय दत्त को बार-बार छुट्टी दिये जाने की जांच का शुक्रवार को आदेश दिया. गृह राज्यमंत्री राम शिंदे ने कहा, ‘मुझे सूचना मिली है कि चार-पांच लोगों ने छुट्टी का अनुरोध किया और उनमें से वह (दत्त) ही एकमात्र ऐसे हैं जिन्हें बार-बार छुट्टी दी गयी. हमें यह पता करने की जरूरत है कि किस कानून के तहत उन्हें यह छुट्टी दी जाती है. और यदि उन्हें यह सुविधा दी गयी है तो अन्य के सिलसिले में भी उसी कानून क्यों नहीं इस्तेमाल किया गया.’ शिंदे ने कहा कि उन्होंने पुणे के उपमहानिरीक्षक (जेल) को जांच करने और रिपोर्ट देने को कहा है. बम विस्फोट कांड में 55 वर्षीय अभिनेता एके 56 राइफल अवैध रूप से रखने और उसे नष्ट करने के लिए दोषी ठहराये गये और उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गयी. सजा के दौरान उन्हें कई बार पैरोल पर रिहा किया गया. इसी क्रम में उन्हें बुधवार को यरवदा जेल प्रशासन ने 14 दिन की छुट्टी पर रिहा किया है. संजय दत्त को अक्तूबर, 2013 में मेडिकल आधार पर 28 दिन की और दिसंबर 2013 में बीमार पत्नी मान्यता की देखभाल के लिए फिर 28 दिन की छुट्टी दी गयी थी.
BREAKING NEWS
संजय दत्त को बार-बार पैरोल देने की होगी जांच
महाराष्ट्र सरकार ने पुणे जेल डीआइजी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा मुंबई. महाराष्ट्र सरकार ने 1993 के मुंबई बम विस्फोट कांड में कैद की सजा काट रहे अभिनेता संजय दत्त को बार-बार छुट्टी दिये जाने की जांच का शुक्रवार को आदेश दिया. गृह राज्यमंत्री राम शिंदे ने कहा, ‘मुझे सूचना मिली है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement