18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा प्रदेश कार्यालय में बढ़ी गहमा-गहमी,दिन भर लगा रहा नेताओं का जमावड़ा

रांची: भाजपा प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को गहमागहमी का माहौल रहा. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, विधायक रघुवर दास समेत कई विधायक प्रदेश कार्यालय पहुंचे. पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मिले. कार्यालय में सुबह से ही कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी हुई थी. कार्यकर्ता कार्यालय आने वाले विधायकों का गरमजोशी से स्वागत कर रहे थे. श्री मुंडा लगभग […]

रांची: भाजपा प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को गहमागहमी का माहौल रहा. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, विधायक रघुवर दास समेत कई विधायक प्रदेश कार्यालय पहुंचे. पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मिले.

कार्यालय में सुबह से ही कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी हुई थी. कार्यकर्ता कार्यालय आने वाले विधायकों का गरमजोशी से स्वागत कर रहे थे. श्री मुंडा लगभग एक घंटे तक कार्यालय में रहे. इस दौरान रघुवर दास भी पहुंचे.

इनके अलावा विधायक अनंत ओझा, नीलकंठ सिंह मुंडा, विमला प्रधान, केदार हाजरा समेत कई नेता प्रदेश कार्यालय पहुंचे. दिल्ली से लौटने के बाद प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय कार्यालय में मौजूद रहे. शाम में केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा भी कार्यालय पहुंच कर नेताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की. इधर, शुक्रवार को होने वाली विधायक दल की बैठक को लेकर पदाधिकारी तैयारी में जुटे हुए थे. प्रदेश कार्यालय स्थित हॉल को सजाया गया. इसमें 50 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. बैठक दिन के 11 बजे से होगी. इसमें पर्यवेक्षक जेपी नड्डा व विनय सहस्त्रबुद्धे विधायकों से राय लेंगे.

बैंड बाजे से विधायकों का हुआ स्वागत

प्रदेश कार्यालय के समक्ष सुबह से ही एक व्यक्ति बैंड लेकर मौजूद था. विधायक के पहुंचते ही बैंड बजाना शुरू हो जाता है. इसके बाद बैंड वाला विधायक के पीछे लग जाता था. बख्शिश मिलने के बाद ही बैंड बजाना बंद होता था. बैंड बजाने का सिलसिला दिन के एक बजे से शाम चार बजे तक चला. वहीं दूसरी तरफ कई कार्यकर्ता हाथ में फूलों का माला लेकर ही गेट पर खड़े थे.

विधायकों को दी गयी बैठक की जानकारी : भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों को प्रदेश कार्यालय की ओर से फोन कर विधायक दल की बैठक की जानकारी दी गयी. बैठक से एक दिन पहले ही कई विधायक रांची पहुंच गये हैं. कई विधायक शुक्रवार की सुबह रांची पहुंचेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें