फोटो: सिटी के लता में रहेगा वैसे अपने फाइल से भी लगा सकते हैं ..लता रानी, रांची भारतीय हॉकी टीम की पूर्व कप्तान असुंता लकड़ा की शादी 29 दिसंबर को होनेवाली है. असुंता की शादी उनके गांव सिमडेगा से होगी. गांव के ही चर्च में ही शादी संपन्न होगी. इन दिनों असुंता अपनी शादी की तैयारी में जुटी हैं. असुंता की शादी रांची की हॉकी टीम के महासचिव जयंत केरकेट्टा से तय हुई है. जयंत भी सिमडेगा के ही रहनेवाले हैं. अंसुता के ससुराल में जयंत के अलावा उनकी मां है. असुंता हॉकी इंडिया के एक्जेक्यूटिव मेंबर हैं. इसके अलावा वह इंडिया महिला टीम की सेलेक्टर भी हैं, इसके साथ ही हॉकी झारखंड की वाइस प्रसिडेंट भी हैं. असुंता का कहना है कि अपने नये पारिवारिक जीवन के साथ-साथ हॉकी से जुड़ी अपनी हर जिम्मेवारी को पूरी तरह निभायेंगी. सफेद ब्राइडल मैरेज गाउन में दुल्हन बनेंगी असुंता असंुता अपनी शादी में सफेद ब्राइडल गाउन पहनेंगी, जिसे रांची के रश्मि कलेक्शन से बनवाया है. असुंता का गाउन पूरी तरह से हैंडमेड है, जिसे महिलाओं ने अपने हाथों से बनाया है. रश्मि कलेक्शन की संचालिका रश्मि बताती हैं कि उनके गाउन को बनाने में लगभग एक महीने से ज्यादा समय लगा है. असुंता का गाउन बनाने में उन्हें बहुत खुशी हुई. उनका कहना है कि इंटरनेशनल खिलाड़ी असुंता का गाउन बनाना उनके लिए गर्व की बात है.
असंुता लकड़ा की शादी 29 को
फोटो: सिटी के लता में रहेगा वैसे अपने फाइल से भी लगा सकते हैं ..लता रानी, रांची भारतीय हॉकी टीम की पूर्व कप्तान असुंता लकड़ा की शादी 29 दिसंबर को होनेवाली है. असुंता की शादी उनके गांव सिमडेगा से होगी. गांव के ही चर्च में ही शादी संपन्न होगी. इन दिनों असुंता अपनी शादी की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement