25बीजी1 में- जेएमएस चर्च में विधायक निर्मला देवी व अन्य. बड़कागांव. प्रखंड के महटिकरा स्थित जेएमएस चर्च और कर्णपुरा में प्रभु यीशु का जन्म दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि विधायक निर्मला देवी थीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन नकुल महतो ने किया. विधायक निर्मला देवी ने कहा कि भारत धर्मनिरपेक्ष राज्य है. इसलिए यहां पर सभी धर्मों का सम्मान होता है. मैं प्रभु यीशु के जन्म दिवस पर कामना करती हूं कि बड़कागांव की जनता को वो सुख-समृद्धि दें. मुख्य वक्ता फादर विजय दास ने कहा कि प्रभु यीशु लोगों के पापों को क्षमा करने के लिए खुद क्रूस पर चढ़ गये. इसलिए उनके लहू से सारे लोग पवित्र हो गये. प्रभु यीशु के पास जो भी आते हैं उन्हें उपलब्धि मिलती है. मौके पर मुखिया गीता देवी, पंसस सरिता देवी, कृष्णा राम, बादल कुमार, बालेश्वर महतो, सिकंदर कुमार, बेबी पासवान, सुमन देवी, बैजंती देवी, विक्रम कुमार, राहुल कुमार, ममता कुमारी, विशेश्वर विश्वकर्मा, रेखा विश्वकर्मा, टुसू कोयरी, प्रयाग साव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे. जेम्स चर्च में गरीब सम्मानित : ठाकुर मुहल्ला स्थित जेम्स चर्च में प्रभु यीशु के जन्म दिवस पर प्रखंड के 200 गरीबों को साड़ी व कपड़े देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम संचालन पास्टर भोला साव ने किया. इसे सफल बनाने में मुनेश भुइयां, आशीष ठाकुर, विकास कुमार, रौशन कुमार सहित अन्य ने सहयोग किया.
जेएमएस चर्च में प्रभु यीशु का जन्म दिवस मनाया गया
25बीजी1 में- जेएमएस चर्च में विधायक निर्मला देवी व अन्य. बड़कागांव. प्रखंड के महटिकरा स्थित जेएमएस चर्च और कर्णपुरा में प्रभु यीशु का जन्म दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि विधायक निर्मला देवी थीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन नकुल महतो ने किया. विधायक निर्मला देवी ने कहा कि भारत धर्मनिरपेक्ष राज्य है. इसलिए यहां पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement