रांची/हटिया: तुपुदाना ओपी क्षेत्र के जोजोसीरिंग निवासी जमीन कारोबारी महेंद्र तिर्की के पुत्र अनुराग तिर्की (25वर्ष) का 22 दिसंबर को दिन के लगभग 12 बजे अपहरण कर लिया गया था.
मंगलवार की शाम तुपुदाना पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. बुधवार को पुलिस ने छानबीन की. इसी क्रम में कर्रा रेलवे लाइन के पास से युवक का शर्ट, पैंट व चप्पल मिला है, जिसमें खून लगा हुआ है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि अनुराग तिर्की की हत्या कर दी गयी है. हालांकि अभी तक उसका शव नहीं मिला है.
जानकारी के मुताबिक महेंद्र तिर्की का पुत्र अनुराग ट्रैक्टर चलवाता था. 22 दिसंबर को किसी ने उसे फोन किया था, जिसके बाद वह घर से निकल गया था. उसके बाद से ही वह वापस नहीं आया. महेंद्र तिर्की के परिजनों ने पहले अपने स्तर से उसे ढूंढने का प्रयास किया. जब उसकी कोई जानकारी नहीं मिली, तब मंगलवार की शाम तुपुदाना पुलिस को सूचना दी गयी. इधर कपड़ा व चप्पल मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है.