फोटो कौशिक- संत मरिया महागिरजाघर में रात्रि क्रिसमस मिस्सासंवाददाता रांची संत मरिया महागिरजाघर की रात्रि क्रिसमस मिस्सा कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि हम सारी दुनिया के साथ आनंद मनाते और गीत गाते हैं, क्योंकि बालक यीशु हमारे लिए पिता ईश्वर के आशीर्वाद हैं. हम इस दुनिया की सच्ची ज्योति के रूप में प्रभु यीशु का स्वागत करें, क्योंकि वे ही मार्ग, सत्य और जीवन हैं. इस पुनीत क्रिसमस रात्रि की शांति में आज जब हम बालक यीशु के पास आते हैं, उनका दर्शन करते हैं, तब हम प्रार्थना करें कि प्रभु यीशु के जन्म की हमारी खुशी सदा बनी रहे. हम हर दिन उन्हीं के समान ईश्वर के पुत्र और पुत्रियां बनते जायें. अंधकार में भटकने वाले लोगों ने एक महती ज्योति देखीउन्होंने कहा कि नबी इसायस ने यह ऐतिहासिक घोषणा की थी कि ‘अंधकारमय प्रदेश में भटकने वाले लोगों ने एक महती ज्योति देखी है….’. प्रभु यीशु के जन्म से सैकड़ों वर्ष पूर्व की गयी यह घोषणा अनायास हमारे पूर्वजों का स्मरण कराती है, जिन्होंने सर्वप्रथम यहां छोटानागुपुर में करीब 150 साल पहले उस महती ज्योति को देखा. वास्तव में वे अंधकार में भटकने वाले लोग ही थे. निराशा के कगार पर पहुंच चुके थे. जीने की इच्छा शक्ति खो चुके थे. उन्होंने फादर लीवंस और दूसरे महान मिशनरियोयं द्वारा इस आदिवासी भूखंड में सबसे पहले उस महती ज्योति देखी और उसे ग्रहण किया. कार्डिनल ने कहा कि शब्द शरीरधारी ईश्वर, हमारे प्रभु यीशु मसीह ने पिता ईश्वर की इच्छा से मानव जीवन के हर सुख दुख में सहभागी होना चाहा. गरीब से गरीब लोगों मेंअपनी पहचान बनाना ईश्वर की दिव्य इच्छा थी.
सच्ची ज्योति के रूप में प्रभु यीशु का करें स्वागत : कार्डिनल
फोटो कौशिक- संत मरिया महागिरजाघर में रात्रि क्रिसमस मिस्सासंवाददाता रांची संत मरिया महागिरजाघर की रात्रि क्रिसमस मिस्सा कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि हम सारी दुनिया के साथ आनंद मनाते और गीत गाते हैं, क्योंकि बालक यीशु हमारे लिए पिता ईश्वर के आशीर्वाद हैं. हम इस दुनिया की सच्ची ज्योति के रूप में प्रभु […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement