रांचीः संत फ्रांसिस स्कूल के पास चेतन नगर निवासी विजय तिग्गा और धाना उरांव से तीन लाख रुपये लूट कर बाइक सवार अपराधी फरार हो गये. घटना शुक्रवार को दिन के 11.30 बजे घटी. दोनों हरमू चौक स्थित इलाहाबाद बैंक से तीन लाख रुपये की निकासी कर बाहर निकले थे. रुपये से भरा पॉलिथीन धाना के दोस्त विजय के पास था.
भुक्तभोगी के अनुसार अपराधी काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार थे. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अरगोड़ा की ओर भागे. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने बैंक का सीसीटीवी खंगालने की कोशिश की, लेकिन पता चला कि रिकार्डिग तो हो रही है, लेकिन फुटेज नहीं निकल पा रहा है. बाद में प्रभारी एसपी राजीव रंजन सिंह और हटिया डीएसपी अनुरंजन किस्पोट्टा अरगोड़ा थाना पहुंचे विजय तिग्गा से घटना की जानकारी ली.
शहर में बाइकर्स गिरोह एक बार फिर से सक्रिय है. गुरु वार को किशोरगंज व धुर्वा इलाके से दो महिलाओं से चेन और रुपये की लूट का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि शुक्रवार को अपराधियों ने हरमू चौक के पास एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये लूट कर पुलिस को चुनौती दे डाली. पुलिस अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पायी है.
ब्लैक पल्सर का हुआ इस्तेमाल
भुक्तभोगियों के अनुसार तीनों घटनाओं में काले रंग की पल्सर बाइक का प्रयोग हुआ है. गुरुवार को किशोरगंज में हुई घटना में बाइक सवार हेलमेट पहने हुए था, जबकि पीछे बैठा युवक का चेहरा खुला था. कयास लगाया जा रहा है कि तीनों घटनाओं को एक ही गिरोह के सदस्यों अंजाम दिया है.
पहले से बैंक में मौजूद थे अपराधी
रिक्शा बॉडी बनाकर जीविका चलानेवाले धाना उरांव ने बताया कि विद्यानगर के समीप उन लोगों ने जमीन बेची थी. इसके एवज में चेक के माध्यम से तीन लाख का भुगतान किया गया था. चेक भुनाने के बाद वे राशि की निकासी कर बैंक से निकले ही थे कि अपराधी रुपये लूट कर फरार हो गये. भुक्तभोगियों के अनुसार दोनों अपराधी बैंक के अंदर पहले से मौजूद थे.