21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीता-नलिन सोरेन मामले में रास्ता खोज रहा है झामुमो

रांचीः विधायक सीता सोरेन और नलिन सोरेन के मामले को लेकर झामुमो गंभीर है. वोटिंग में ये दोनों विधायक हिस्सा ले सकें, इसे लेकर पार्टी में मंथन चल रहा है. सूत्रों की मानें, तो इन दोनों के मामले में विधि विशेषज्ञों से राय ली जा रही है. झामुमो के राज्यसभा सांसद संजीव कुमार सुप्रीम कोर्ट […]

रांचीः विधायक सीता सोरेन और नलिन सोरेन के मामले को लेकर झामुमो गंभीर है. वोटिंग में ये दोनों विधायक हिस्सा ले सकें, इसे लेकर पार्टी में मंथन चल रहा है. सूत्रों की मानें, तो इन दोनों के मामले में विधि विशेषज्ञों से राय ली जा रही है.

झामुमो
के राज्यसभा सांसद संजीव कुमार सुप्रीम कोर्ट के वकील से भी युक्ति समझ रहे हैं. कहा जा रहा है कि दोनों के सरेंडर के बाद क्या स्थिति होगी और सदन में ये हिस्सा लेंगे या नहीं, इस पर राय ली जा रही है.


सूत्रों
ने बताया कि नलिन एकदो दिन में सरेंडर कर देंगे. वहीं सीता को लेकर स्टैंड अब तक स्पष्ट नहीं है. इधर, झामुमो के एक विधायक अकील अख्तर दुबई में हैं. उन्हें तत्काल संदेश भेज कर वापस बुलाया गया है. शुक्रवार को श्री अख्तर लौट आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें