रांचीः विधायक सीता सोरेन और नलिन सोरेन के मामले को लेकर झामुमो गंभीर है. वोटिंग में ये दोनों विधायक हिस्सा ले सकें, इसे लेकर पार्टी में मंथन चल रहा है. सूत्रों की मानें, तो इन दोनों के मामले में विधि विशेषज्ञों से राय ली जा रही है.
झामुमो के राज्यसभा सांसद संजीव कुमार सुप्रीम कोर्ट के वकील से भी युक्ति समझ रहे हैं. कहा जा रहा है कि दोनों के सरेंडर के बाद क्या स्थिति होगी और सदन में ये हिस्सा लेंगे या नहीं, इस पर राय ली जा रही है.
सूत्रों ने बताया कि नलिन एक–दो दिन में सरेंडर कर देंगे. वहीं सीता को लेकर स्टैंड अब तक स्पष्ट नहीं है. इधर, झामुमो के एक विधायक अकील अख्तर दुबई में हैं. उन्हें तत्काल संदेश भेज कर वापस बुलाया गया है. शुक्रवार को श्री अख्तर लौट आयेंगे.